CHHATTISGARHKORBA
अभाविप ने मनाई गुरू घासीदास की जयंती
कोरबा। 18 दिसम्बर को गुरु घासीदास बाबा की जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोरबा के कार्यकर्ताओ ने सुभाष ब्लॉक स्थित गुरु घासीदास बाबा को नमन किया। विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सन्नी यादव ने बताया कि गुरु घासीदास बाबा के उपदेशों के माध्यम से दुनिया को सत्य, अहिंसा और सामाजिक सद्भावना का मार्ग दिखाया। उन्होंने ‘मनखे-मनखे एक समान’ के प्रेरक वाक्य के साथ यह संदेश दिया कि सभी मनुष्य एक समान है। उन्होंने शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ सामाजिक समरसता और सबके उत्थान की दिशा में काम किया। इस अवसर पर अभाविप के सनी यादव ,नगर मंत्री ललित भवानी ,नगर सह मंत्री साई राम शर्मा,नगर सह मंत्री गोविंदा पटेल, महाविद्यालय प्रमुख विधि मिश्रा उत्कर्ष साहू, पुष्पेंद्र पटेल, नितेश साहू, यश कंवर एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे