CHHATTISGARHKORBARaipur
अमृतलाल कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव नियुक्त
कोरबा-कोरबी-चोटिया। कांग्रेस पार्टी में कार्यकर्ता रह कर पिछले कई सालों से नि:स्वार्थ भाव से सेवा करते आ रहे ग्राम सिरमिना में निवासरत अमृत लाल ताम्रकार को अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सेवा दल के मुख्य संगठक लाल जी देसाई तथा राष्ट्रीय सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी प्रताप नारायण मिश्र की सहमति से सेवादल कांग्रेस के प्रदेश मुख्य संगठक अरुण ताम्रकार के द्वारा नियुक्ति पत्र जारी कर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव के पद पर नियुक्ति की गई है। श्री ताम्रकार से कहा गया है कि वे संगठन को मजबूती प्रदान करते हुए नियमों, सिद्धांतों के अनुरूप कार्य को निष्पादित करेंगे। इस नियुक्ति से पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक कांग्रेस, सेवादल के कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है।