KORBA:SDM नहीं पहुंच पा रहे अवैध ईंट भट्ठों तक, शिकायतों के बाद भी कार्रवाई नहीं
कोरबा-करतला। कोरबा अनुविभाग के अंतर्गत करतला विकासखण्ड के 5 गांवों में बड़े पैमाने पर लाल ईंट का अवैध निर्माण के लिए भट्ठे लगाए गये हैं। इनके अलावा छोटे-छोटे पैमाने पर भी कई भट्ठे संचालित हो रहे हैं। कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देश के बाद भी इन भट्ठों पर कार्रवाई नहीं होने से इनके हौसले बढ़े हुए हैं। कोरबा के एसडीएम की पहुंच इन अवैध भट्ठों तक नहीं हो पा रही है।
इस संबंध में शिकायतकर्ता द्वारा कलेक्टर से व जन चौपाल में दो बार शिकायत 21 फरवरी एवं 26 फरवरी को की जा चुकी है लेकिन अब तक यहां कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचे। बरपाली तहसील के ग्राम धमनागुड़ी में अवैध ढंग से अनेकों ईंट भट्ठा बनाने एवं शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने की शिकायत की गई है। ग्राम बीरतराई व अन्य गांवों में भी ईंट भट्ठों का संचालन बड़े पैमाने पर हो रहा है। सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने के साथ-साथ मिट्टी की अनियमित खुदाई की जा रही है। जल स्त्रोत का अवैध उपयोग हो रहा है एवं कोयला जलाने से ईंट भट्ठे का धुंआं ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डाल रहा है व शासन को भी राजस्व की क्षति हो रही है।