आंगनबाड़ी सहायिका बर्खास्त,बीजेपी का फार्म भर रही थी
जांजगीर-चाम्पा। भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपने घोषणा पत्र में महिलाओं को 12 हजार रुपए देने का वादा किया गया है। इसके लिए महतारी वंदन योजना का फॉर्म भरवाया जा रहा है। महिला बाल विकास नवागढ़ परियोजना के शिवरीनारायण के वार्ड नंबर 6 के एक आंगनबाड़ी की सहायिका देवकुमारी कर्ष भी भाजपा यह यह फॉर्म महिलाओं से भरवा रही थी। इसकी शिकायत के बाद जांच की गई, जांच में शिकायत सही पाए जाने पर आंगनबाड़ी की सहायिका को बर्खास्त कर दिया है।
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में दोनों ही राजनीतिक दलों ने महिलाओं के लिए खास घोषणा की है। भाजपा ने महतारी वंदन योजना के तहत विवाहिता महिला को प्रति माह एक हजार और साल में 12 हजार रुपए देने की घोषणा की है। भाजपा इसका एक फॉर्म भी घर-घर जाकर भरवा रही है। फॉर्म भरवाने वालों में भाजपा कार्यकर्ता तो हैं ही, समूह की महिलाओं व आंगनबाड़ी में कार्य करने वालों को भी शामिल कर लिया गया है। जाने-अनजाने में ही सही,भाजपा के लिए काम करने के कारण नौकरी से हाथ धोना पड़ गया।