CHHATTISGARHKORBA

आज नगर में निकलेगी साईं पालकी यात्रा,शंखनाद के साथ वैदिक मंत्रोच्चार गूंजेगा

0 तांडव नृत्य, महिलाओं का कर्मा नृत्य और आरती का आकर्षण

कोरबा। श्री साईं बाबा सेवा समिति, गांधी चौक के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भव्य पालकी यात्रा एवं विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारी समिति ने पूरी कर ली है।
समिति के संस्थापक सचिव केशरसिंह राजपूत ने बताया कि शनिवार 13 जनवरी को दोपहर 3 बजे श्वेता नर्सिंग होम पावर हाऊस रोड के सामने शिव मंदिर से पूजा-अर्चना बाद पालकी यात्रा प्रारंभ होगी। पालकी यात्रा में प्रद्युम्न शास्त्री व 11 ब्राम्हणों के द्वारा रास्ते भर शंखनाद और वैदिक मंत्रोच्चार किया जाता रहेगा। महिलाओं का कर्मा नर्तक दल, डीजे, विविध आरती आकर्षण का केन्द्र रहेगी। मलयाली वेशभूषा में युवतियां/महिलाएं दीप प्रज्जवलित थालियां लेकर चलेंगी। पुराना बस स्टैण्ड गौरीशंकर मंदिर के सामने स्थनीय कलाकारों के द्वारा श्री शिव तांडव नृत्य एवं भव्य महादेव आरती होगा। यहां महा आरती के लिए 108 आरती थाल भी उपलब्ध रहेंगे तथा मंचीय कार्यक्रम में भगवान राम-जानकी के स्वयम्वर जयमाला का संक्षिप्त प्रतीकात्मक प्रस्तुतिकरण भी दिया जाएगा। इसके बाद श्री सप्तदेव मंदिर के सामने श्री नारायण की आरती एवं दुर्गा मंदिर रानी गेट में मां अम्बे की आरती प्रमुख आकर्षण होंगे। साईं बाबा की जीवंत झांकी श्रद्धा का केंद्र रहेगी।
मुख्य मार्ग होते हुए पुराना बस स्टैण्ड, सप्तदेव मंदिर पहुंचकर वहां से वापस इतवारी बाजार, रानी गेट, पुरानी बस्ती होकर गांधी चौक पहुंचकर संपन्न होगी। समिति ने आयोजन में अधिकाधिक सपरिवार उपस्थिति का आग्रह नगरजनों से किया हैं।
0 14 जनवरी को भव्य भण्डारा
14 जनवरी को दोपहर 1 बजे से गांधी चौक में विशाल साईं भंडारा प्रारंभ होगा। शाम 7:30 बजे गांधी चौक में विराजमान साईं बाबा की 1100 बातियों से आरती की जाएगी एवं छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया जाएगा। आयोजन को सफल बनाने में श्री साईं बाबा सेवा समिति, गांधी चौक के समस्त पदाधिकारी व सदस्यगण, सेवाभावी कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button