CHHATTISGARHCRIMEKORBA
उड़िया बस्ती से बड़ी मात्रा में देशी शराब जप्त
कोरबा। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के मार्गदर्शन में कुसमुंडा पुलिस द्वारा थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष चन्द्र नागर के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थों पर कार्रवाई जारी है। इस कड़ी में सर्वमङ्गला चौकी पुलिस ने प्रभारी विभव तिवारी ने सानगी मुण्डा पिता सुमय बोदरा निवासी उड़िया बस्ती सर्वमंगला नगर से 40 पाव देशी प्लेन शराब कुल 7.20 लीटर, कीमती 3200 रूपये जप्त किया है। 29 जनवरी को सर्वमंगला नगर में मछली दुकान के सामने मेन रोड के पास सानगी मुण्डा के द्वारा एक कपड़े के बड़े झोला में 40 पाव देशी प्लेन शराब रखकर बिक्री किया जा रहा था। उस पर धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।