0 ज़िला स्तरीय कराटे ग्रेडिंग समारोह आयोजित
कोरबा, पोड़ी-उपरोड़ा। 21 अक्टूबर 2024 को चू जीन कराटे एसोसियेशन कोरबा (छ ग) के द्वारा जिला स्तरीय टेक्निकल सेमीनार और कराटे ग्रेडिंग कार्यक्रम सदभावना भवन पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्य अतिथिगण को स्काउट गाइड द्वारा ससम्मान मंच तक लाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक तुलेश्वर हीरासिंह मरकाम, विधायक प्रतिनिधी कुलदीप सिंह मरकाम,, विशिष्ट अतिथि डी. लाल विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति में कराटे ग्रेडिंग कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया ।कराटे ग्रेडिंग सिहान राजू रावत द्वारा टेक्निकल सेमीनार एवम् कराटे ग्रेडिंग का प्रदर्शन कराया गया।
कराटे जगत का संक्षिप्त परिचय व विवरण दिया गया। समिती के जिला संरक्षक के पद पर विधायक श्री मरकाम व संरक्षक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, अभिभावक विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक पोड़ी उपरोड़ा का प्रस्तावित नाम जिला अध्यक्ष पुजा सिंह द्वारा प्रस्तुत किया गया l
उदबोधन की कड़ी मे विधायक श्री मरकाम द्वारा कराटे प्रशिक्षकों के लिए शासन द्वारा दिए जा रहे सभी बुनियादी सुविधाओं को दिलाने में भरपूर सहयोग करने एवं समिति की उन्नति में सदैव तत्पर रहने का आश्वासन दिए। ग्रेडिंग प्रशिक्षण में सफ़ल हुए प्रशिक्षकों के उज्वल भविष्य की शुभकामना दिए। संरक्षक BEO द्वारा कहा गया कि भविष्य में होने वाले रानी लक्ष्मी बाई आत्म रक्षा प्रशिक्षण सत्र 2024 को और अच्छे तरीके से सफल बनाने और बालिकाओं के अन्दर आत्म रक्षा की भावना को जागृत कैसे करना है, इसकी सम्पूर्ण जानकारी कराटे प्रशिक्षण के माध्यम से बच्चों पहुंचाएं, इसलिए इस कार्य को करने में मेरे तरफ से पूर्ण सहयोग प्रदान किया जायगा l उदबोधन पश्चात् सभी कराटे प्रशिक्षकों को ग्रेडिंग सर्टिफिकेट मुख्य अतिथि के हाथों ब्लेक बेल्ट ग्रेडिंग प्रशस्ती पत्र द्वारा सम्मानित किया गया। चू जीन कराटे एसोसियेशन कोरबा की ओर से सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। जिला सचिव मनराखन अगरिया ने आभार व्यक्त किया। उक्त कार्यक्रम में सिहान राजू रावत, ज़िला अध्यक्ष पुजा सिंह, सचिव मनराखन अगरिया, गाइड प्रभारी अंजू मुद्रा सिंह सेजेस पोड़ी उपरोड़ा, निखिल रावत (कराटे मास्टर ) कु.शारदा सहित स्काउट,गाइड, रोवर, रेंजर, कराटे प्रशिक्षक आदि उपस्थित रहे l