KORBA

कांग्रेस को कोरबा से लीड दिलाने के संकल्प के साथ दर्री क्षेत्र के दर्जनों युवाओं ने किया कांग्रेस प्रवेश

कोरबा:- प्रदेश की कांग्रेस सरकार  और कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल के विकास कार्यों एवं उनके व्यक्तित्व से प्रभावित होकर दर्री क्षेत्र के 40 से अधिक युवा शक्ति ने कांग्रेस प्रवेश कर राजस्व मंत्री के सामने कांग्रेस को कोरबा में फिर लीड दिलाने का संकल्प लिया। नगर पालिक निगम कोरबा के पूर्व सभापति एवं आदिवासी नेता धुरपाल सिंह कंवर एवं कंचन राव के नेतृत्व में  कोरबा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस को लीड दिलाने के लिए बेहतर कार्य करने का वचन देते हुए विधिवत कांग्रेस प्रवेश किया। कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल से मिलकर दर्री क्षेत्र के सक्रिय युवाओं विधिवत कांग्रेस की सदस्यता की इच्छा जाहिर की। विधायक के सरकारी आवास में उनकी उपस्थिति में कोरबा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सपना चौहान ने सभी युवाओं को कांग्रेस की विधिवत सदस्यता दिलाई और कांग्रेस का गमछा पहनाकर तथा मुॅह मीठा कर कांग्रेस में उनका स्वागत किया।
कांग्रेस की विधिवत सदस्यता लेने के बाद युवाओं ने कहा कि इस बार कांग्रेस को पिछली बार से अधिक लीड दिलायेंगे और कोरबा से जयसिंह अग्रवाल को पुनः प्रतिनिधि चुनेंगे, ताकि कोरबा के विकास को नया आयाम मिल सकें और विकसित तथा सुंदर कोरबा का सपना साकार हो सकें।
कांग्रेस प्रवेश करने वाले युवाओं में प्रशांत कुमार साहू, शिव साहू, कान्हा साहू, करीम खान, रामशंकर साहू, दिलहरण यादव, शशांक बर्मन, ईतवार साय, भरत लाल साहू, योगेश साहू, लव साहू, घनश्याम जायसवाल, विक्की सिंह, रोहन सिंह, छत्रपाल सिंह, जिवराखन लाल, मोहन राम, नेपाल दास, मुकेश यादव, देवेन्द्र कुमार, दिलीप कुमार, दिप यादव, मनीष कंवर, अभय यादव, विकास यादव, पवन यादव, राकेश यादव, महेश याद, छोटेलाल यादव, अनिल यादव, रोहित यादव, यशवंत कुमार गौतम सिंह, गोरेलाल, शत्रुहन कंवर, रामप्रसाद कंवर, संदीप कंवर आदि शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button