कांग्रेस में बड़ी कार्रवाई, मीडिया प्रभारी सहित दो निलम्बित
0 पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण सभी पदों के साथ हटाया
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। विधानसभा चुनाव आते ही अब जिला कांग्रेस कमेटी गौरेला-पेंड्रा-मरवाही अब एक्शन मोड पर है।आज ही कांग्रेस के चार वरिष्ठ नेताओं को विधायक डॉ. के के ध्रुव के खिलाफ अपमान जनक टिप्पणी करने,सरकार व पार्टी गतिविधियों में लिप्त रहने के कारण कांग्रेस नेता गुलाब सिंह राज,शुभम पेंद्रो,अजय राय व प्रमोद परस्ते को अनुसंशात्मक कार्यवाही का नोटिस दिया गया है। इसके बाद आज ही जिला कांग्रेस के दो नेताओं घनश्याम सिंह ठाकुर और मीडिया प्रभारी अमीर अली को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण पार्टी के सभी पदों के साथ ही पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी एक साल के लिए निलंबित कर दिया गया। इनके निलंबन के साथ ही अब पूरे जिले के कांग्रेसी नेताओ में हलचल मची हुई है।कल तक विधायक व सरकार को कोसने वाले भी अब सकते में आ गए हैं।