कार की टक्कर से बाईक सवार दो लोग चोटिल,जुर्म दर्ज
कोरबा-कोरबी/चोटिया। कोरबी पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम खडफ़ड़ी निवासी श्रवण कुमार साहू पिता रामानंद साहू 48 वर्ष का मुख्य मार्ग में मकान व किराना दुकान है। 8 जनवरी को उसका दामाद दिनेश साहू जो कि बैकुण्ठपुर में रहता है व एसी मैकेनिक का काम करता है। अपनी मोटरसायकल सीजी-16 सीआर 2256 को चलाते हुए अंकित गुप्ता को बैठाकर कोरबी से खडफ़ड़ी घर की ओर आ रहा था। करीब 10:30 बजे मातिन दाई मंदिर के थोड़ा आगे सामने से आ रहे मारूति वैगन आर कार क्रमांक-सीजी 11 ई 1972 के चालक ने तेज रफ्तार से लापरवाहीपूर्वक चलाकर टक्कर मार दिया, इससे दिनेश को सिर, दोनों पैर व शरीर में तथा अंकित गुप्ता को घुटने मेें चोट लगी है। सूचना उपरांत श्रवण कुमार द्वारा दोनों को कोरबी अस्पताल में भर्ती कराया गया और वहां से रिफर करने पर कोरबा लाया। श्रवण कुमार ने घटना की रिपोर्ट पुलिस चौकी में दर्ज कराया है जिस पर कार चालक के विरुद्ध धारा 279, 337 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना की जा रही है। चौकी प्रभारी एएसआई अफसर खान ने बताया कि दुर्घटनाकारित कार को जब्त किया गया है।