कुत्ते के हमले से भेड़ों के झुंड में भगदड़ मच गई और देखते ही देखते सदमे से 78 भेड़ों की जान चली गई।
प्रयागराज-फूलपुर। इस घटनाक्रम में दो पशुपालकों को लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है। उन्हें शासन- प्रशासन से यथोचित मदद की दरकार है ताकि आर्थिक नुकसान की क्षतिपूर्ति हो सके।
पीड़ित पशुपालक नान्हू राम पाल पिता तेजईराम पाल और रामअचल पाल पिता पचईराम पाल ग्राम बगदहा हवासाबाद थाना फूलपुर जिला- प्रयागराज के स्थायी निवासी हैं। ये लोग पिछले 7 साल से मिलकर विधायक विजया के स्कूल के पास बने अर्द्ध निर्मित मकान में रहकर भेड़ और बकरी का पालन करते आ रहे हैं। दिनांक-28-01-2025 को सुबह करीब 8:30 बजे कमरे में डण्डे और कांटों की झाडी से कमरे का दरवाजा और खिड़की बन्द करके खाना खाने चले गये थे और जब वापस आए तो देखे कि कमरे में कुत्ते द्वारा घुसकर 7 भेड़ों को घायल करके भाग गया।

कमरे में कुत्ते के घुस जाने के करण चूंकि कमरा संकरा था जिससे 78 भेड़ और 3 बकरी सदमे में आकर एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गयी और मर गयी। नान्हूराम पाल ने थाना प्रभारी फूलपुर को आवेदन देकर निवेदन किया है कि जाँच कर उचित कार्यवाही करें।
