कोरबा का डॉ.प्रधान गिरफ्तार,13 लोगों का गुनाहगार 1 साल से था फरार
बिलासपुर/कोरबा। बिलासपुर जिला के थाना चकरभाठा पुलिस द्वारा 13 लोगों से नौकरी लगाने का झांसा देकर 54 लाख 70 हजार की ठगी करने वाले फरार आरोपी डा.चन्द्रप्रकाश प्रधान को गिरफ्तार किया है। आरोपी चन्द्र प्रकाश प्रधान व अन्य के द्वारा सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर शिकार बनाया गया। वह अपराध दर्ज होने के बाद से एक साल से लगातार फरार था।
आरोपी डाक्टर चन्द्र प्रकाश प्रधान पिता स्व. अघन प्रधान उम्र 41 साल निवासी बरबसपुर हाउसिंग बोर्ड कालोनी, कोरबा जिला कोरबा के विरुद्ध दर्ज मामले का विवरण इस प्रकार है की आरोपी डाक्टर चन्द्र प्रकाश प्रधान एवं अन्य ललित केशरवानी , अभिरुप मंडल, श्रीमति रजनी केशरवानी के द्वारा प्राथी रुद्र कुुमार कौशिक एवं अन्य 12 लोगों से नौकरी लगाने का झांसा देकर 54 लाख 70 हजार लेकर धोखाधड़ी किया गया है। इसकी रिपोर्ट थाना चकरभाठा मे 27.08.2023 को अपराध क्रमांक 406/2023 धारा 420,467,468,34 भादवी के तहत दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देश
व मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चकरभाठा अभय सिंह द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर आरोपी की लगातार पता तलास की जा रही थी। आरोपी रिपोर्ट दिनांक से लगातार फरार था। मुखबिर से सूचना मिला कि आरोपी डाक्टर चंद्र प्रकाश प्रधान चकरभाठा मार्केट मे आया हुआ है। इस सूचना पर तत्काल मौके पर घेराबंदी कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड हेतु जे.एम.एफ.सी. न्यायालय में पेश किया गया ।