कोरबा विस में 63.16, भरतपुर सोनहत में सर्वाधिक 79.90% मतदान
0 लोकतंत्र को मजबूत बनाने मतदाताओं ने दिखाया उत्साह
कोरबा। कोरबा लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान सम्पन्न हुआ। जिले में हर वर्ग के मतदाताओं ने मतदान में उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। निर्वाचन आयोग द्वारा रात 10.30 बजे किए गए अपडेट की स्थिति में 74.82 फीसदी मतदान हुआ है।
बैकुंठपुर – 79.16%
भरतपुर सोनहत – 79.90%
कटघोरा – 74.65%
कोरबा – 63.16%
मनेन्द्रगढ़ – 67.83%
मरवाही – 78.01%
पाली तानाखार – 79.50%
रामपुर – 77.86%
पहली बार कोरबा विधानसभा के सभी मतदान केंद्रों में महिला मतदान दलों द्वारा भागीदारी दी गई,जो कि सफलतापूर्वक मतदान प्रक्रिया के साथ सम्पन्न हुई।
कोरबा जिले में मतदान करने लोगों में अभूतपूर्व उत्साह नजर आया। युवा मतदाता, दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक, महिलाएं सहित विषेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा, बिरहोर जनजाति के मतदाताओं ने भी मतदान किया।
वेबकास्टिंग से मतदान केंद्रों की होती रही निगरानी –
जिले में कुल 1087 मतदान केंद्र बनाए गए थे। इन मतदान केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे। मतदान केंद्रों की लाइव स्थिति जानने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई थी। कोरबा जिले के चिन्हित 544 मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग किया गया है। कंट्रोल रूम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष से टीम द्वारा निगरानी रखी गई।
पीवीटीजी मतदाताओं ने किया बढ़चढ़ कर मतदान –
लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत आज लोकतंत्र के महापर्व में कोरबा जिले की पहचान विशेष पिछड़ी जनजाति परिवार के मतदाताओं में अपने नजदीकी मतदान केंद्रों में जाकर मतदान किया। जिले के ग्राम सतरेंगा, माखुरपानी, अजगरबहार, आमाखोखरा, बांझीवन, मदनपुर, गुडरूमुड़ा, डोंगानाला सहित अन्य मतदान केंद्रों में पहाड़ी कोरवा एवं बिरहोर जनजाति के पीवीटीजी मतदाताओं ने मतदान में बढ़चढ़ कर भाग लिया।
हाथी प्रभावित क्षेत्रों में मतदाताओं को मतदान केंद्र ले जाने की गई थी व्यवस्था
कटघोरा वनमंडल अंतर्गत हाथी प्रभावित ग्राम भूडूपानी एवं कोदवारी में जंगल के रास्ते वोट देने जाने वालों को 4 कि.मी. दूर मड़ई मतदान केंद्र तक सुरक्षित पहुंचाया गया। कटघोरा डीएफओ श्री निशांत कुमार के निर्देशन में प्रभावित क्षेत्र पर नजर रखी जा रही थी। ग्राम लालडीह व ग्राम खोरंगा पारा के ग्रामीणों को एक लोनर हाथी से सतर्क कर मतदान करने हेतु समझाइश दिया गया।
खिलौनों से बहला मन
मतदान केंद्रों में महिलाओं की लंबी कतार नजर आई। इस दौरान अपने छोटे बच्चों को साथ लेकर आने वाली महिला मतदाताओं का विशेष ख्याल रखा गया है। मतदान केंद्र में बच्चों के मनोरंजन के लिए खिलौनों की भी व्यवस्था की गई थी। जिन्हें छोटे बच्चे मनोरंजन के रूप में उपयोग किया गया। यहाँ एक तरफ बच्चों का मन बहल रहा था वहीं दूसरी तरफ माताएं लोकतंत्र को मजबूत बनाने में भागीदार बन मतदान कर रही थी।
84 वर्षीय धूप बाई ने किया मतदान
कोरबा विधानसभा के सोनपुरी में निर्मित वन आदर्श मतदान केंद्र में 77 वर्षीय बुजुर्ग मतदाता धूप बाई यादव ने मतदान कर अपने मताधिकार का उपयोग किया। सोनपुरी मतदान केंद्र में 74 वर्षीय बुधराम, 84 वर्षीय बुजुर्ग मतदाता श्री रामचन्द्र तथा 85 वर्षीय वयोवृद्ध मतदाता पोरा बाई ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।