कोरबा से हुंकार-अबकी बार 75 पार, जयसिंह सहित चारों कांग्रेस प्रत्याशियों ने भरा नामांकन
0 देखें वीडियो-नामांकन रैली और सभा में उमड़ा जन सैलाब
कोरबा। विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन पत्रों को जमा करना शुरू कर दिया गया है। इस कड़ी में कोरबा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल, रामपुर विधानसभा से फूलसिंह राठिया, कटघोरा विधानसभा से पुरुषोत्तम कंवर एवं पाली तानाखार विधानसभा से श्रीमती दुलेश्वरी सिदार ने अपने-अपने नामांकन पत्र जिला मुख्यालय पहुंचकर जमा किए। इससे पहले चारों विधानसभा के प्रत्याशियों ने जिला मुख्यालय में शक्ति प्रदर्शन किया।
घंटाघर ओपन ऑडिटोरियम मैदान में नामांकन सभा को संबोधित करते हुए कोरबा प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की सरकार ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कोरबा सहित प्रदेश का चहुंमुखी के विकास किया है। कोरबा को मेडिकल कॉलेज, आईटी कॉलेज,।सड़कों का जाल, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी जैसी तमाम सुविधाएं इन 5 वर्षों में प्रदान की गई जो पिछले 40-50 साल में नहीं हो सकी थी। कोरबा जिले को कांग्रेस सरकार ने बहुत कुछ दिया है और एक बार फिर कोरबा विधानसभा सहित चारों विधानसभा में जीत तय करनी है। जय सिंह अग्रवाल ने कहा कि अबकी बार 75 पार का लक्ष्य लेकर हम चल रहे हैं और इस लक्ष्य को प्रदेशवासियों के आशीर्वाद से पूरा किया जाएगा।
0 15 साल का कुशासन और 5 साल का सुशासन: शैलजा
छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रभारी कुमारी शैलजा ने उपस्थित जनसमूह खासकर महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने पिछले 5 साल में अपने मंत्रिमंडल के साथ मिलकर ऐसे काम किए हैं जो कभी सोचा ना था। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में विकास काफी तेजी से हुए हैं। 15 साल का कुशासन और 5 साल का सुशासन की लोग तुलना करते हैं। हर जगह छत्तीसगढ़ की गूंज है। छत्तीसगढ़ में इस बार फिर से 75 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत से हमारी सरकार बन रही है।शैलजा ने कहा कि राहुल गांधी ने किसानों, गरीबों और आम जनता के लिए जो वादा किया था उसे हमारी सरकार ने सत्ता में आते ही पूरा किया है। हम आपके सहयोग सेनछत्तीसगढ़ के विकास को चार चांद लगाना चाहते हैं। हमारे नेता राहुल गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का कहना है कि लोगों की बात सुनो, लोगों के लिए हमको काम करना है और इसी दिशा में हम चल रहे हैं। केंद्र की भाजपा वाली मोदी सरकार ने महिलाओं को महंगाई का तोहफा दिया है, आज महंगाई आसमान छूने लगी है। कुमारी शैलजा ने आव्हान किया कि 17 नवंबर को कांग्रेस के हाथ निशान पर बटन दबाकर एक बार फिर दिखा देना है कि जिस विकास के रास्ते पर हम चल रहे हैं उससे और बढ़कर पूरे छत्तीसगढ़ सहित कोरबा क्षेत्र में काम करना है। इस कार्य में कोरबा लोकसभा की सांसद ज्योत्स्ना महंत भी कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही हैं।
0 हम पहले काम करते हैं, फिर वोट मांगते हैं: ज्योत्स्ना महंत
कोरबा लोकसभा की सांसद ज्योत्स्ना महंत ने कहा कि कोरबा विधानसभा और जिले में महिलाओं सहित सभी कार्यकर्ता सक्रिय होकर काम कर रहे हैं और इन कार्यकर्ताओं के बूते हमारी सरकार फिर से बनने जा रही है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने जो कहा, वह करके दिखाया और उस विश्वास को और आगे बढ़ाने के लिए कांग्रेस जनता के बीच पहुंची है। हम पहले काम करते हैं, फिर वोट मांगते हैं। विधायक जयसिंह अग्रवाल ने अपने क्षेत्र में जाति,धर्म,वर्ग से उठकर हर समाज को आगे बढ़ने का काम किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार महिलाओं और युवाओं को आगे बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है।
0 भाजपा इस लड़ाई में कहीं भी नहीं: पुरुषोत्तम
कटघोरा विधायक प्रत्याशी पुरुषोत्तम कंवर ने कहा कि हम 75 का आंकड़ा पर करेंगे। भाजपा लड़ाई में कहीं भी नहीं है, वह दहाई तक पहुंच जाए तो बड़ी बात होगी, यह संदेश जनता पूरे छत्तीसगढ़ में दे रही है।
0 महिलाओं के सम्मान दे रही कांग्रेस: दुलेश्वरी
पाली-तानाखार प्रत्याशी श्रीमती दुलेश्वरी सिदार ने कहा कि हमारी सरकार महिलाओं को सक्षम बना रही है। उन्हें सम्मान देने का काम कर रही है। यही कारण है कि कांग्रेस ने मुझ जैसी गांव की महिला को टिकट देकर भरोसा जताया है और अब मतदाताओं को अपना आशीर्वाद देना है।
0 घोषणा पत्र में हर वर्ग का ख्याल : नोबेल वर्मा
अविभाजित मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री नोबेल कुमार वर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार ने किसानों का कर्ज माफ किया और इस बार फिर सरकार बने पर फिर से कर्जा माफ करने की घोषणा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की है। किसानों का प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदने की योजना है। समर्थन मूल्य पर 3500 रुपये प्रति क्विंटल में धान खरीदने, सिलेंडर की कीमत मात्र 500 रुपये किए जाने की भी घोषणा संभावित है। हमारा घोषणा पत्र अभी तैयार हो रहा है जिसमें छत्तीसगढ़वासियों खासकर किसानों, युवाओं, बेरोजगारों, मजदूरों, महिलाओं एवं सभी वर्ग के लिए ध्यान रखा जा रहा है।
0 फूलसिंह ने भी की अपील
रामपुर विधानसभा के प्रत्याशी फूलसिंह राठिया ने भी कांग्रेस को जिताकर छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने की अपील की। आमसभा के पश्चात रैली की शक्ल में हजारों कार्यकर्ताओं का सैलाब घंटाघर चौक से कोसाबाड़ी चौक तक पहुंचा। यहां से चारों प्रत्याशी अपने-अपने प्रस्तावक और समर्थक के साथ रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष पहुंचकर नामांकन पत्र जमा किए।
नामांकन रैली और आमसभा में प्रमुख रूप से कांग्रेस सह प्रभारी चंदन यादव, विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरण दास महंत, प्रवक्ता आरपी सिंह, महामंत्री विकास बजाज, शंकर अग्रवाल, श्री छाबड़ा, लोकसभा प्रभारी बबीता सिंह, प्रभारी सचिव विजय जांगिड़, महापौर राज किशोर प्रसाद, सभापति श्याम सुंदर सोनी, प्रशांत मिश्रा, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप जायसवाल, राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अर्चना उपाध्याय, सुभाष धुप्पड़, पूर्व महापौर श्रीमती रेणु अग्रवाल,विकास सिंह, मनीष शर्मा,दिनेश सोनी, महेश अग्रवाल, एस मूर्ति, धनेश्वर साहू, रंजीत राजपाल, सपना चौहान, मोहम्मद शमसुद्दीन, रिशु अग्रवाल, राकेश देवांगन,अमर जायसवाल सहित समस्त कांग्रेस पार्षद, जिला व जनपद पंचायतों के सदस्यगण, एल्डरमैन, सहित जिले भर से कांग्रेस, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, सेवादल एवं कांग्रेस के अनुषंगी संगठनों, श्रमिक संगठनों, कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी, विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी आदि नगर व ग्रामवासी हजारों की संख्या में शामिल हुए।