कोरबा। एसईसीएल की गेवरा परियोजना खदान में कोयला वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार खदान कर्मी की दर्दनाक मौत हो गई है।

प्रारम्भिक जानकारी के मुताबिक हरदी बाज़ार निवासी जयपाल सिंह जो एसईसीएल गेवरा प्रोजेक्ट में कर्मचारी था, को प्रोजेक्ट परिसर में ल जयपाल सिंह को हाइवा क्रमांक CG12 BE 6971 ने लगभग 50 मीटर से अधिक तक घसीटते हुए वाहन से रौंद दिया। जयपाल का सिर पूरी तरह सड़क पर चिपक गया और जयपाल की मौके पर ही मौत हो गई। हाइवा के नीचे जयपाल की दो पहिया वाहन फांसी रह गई जिसे घसीटते हुए बाइक सहित कुछ दूर तक ले गया। हादसे के बाद चालक फरार हो गया।