गेरवाघाट प्रा. शा. में सरस्वती पूजन,मातृ-पितृ पूजन और वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन
कोरबा। बसंत पंचमी की पावन बेला पर 14 फरवरी को शासकीय प्राथमिक शाला गेरवाघाट, संकुल-दर्री में सरस्वती पूजन, मातृ-पितृ पूजन एवं वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया।
शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सीताराम पटेल, उपाध्यक्ष पितांबर पटेल, पार्षद प्रतिनिधि बालीराम साहू एवं 250 से भी अधिक पालकों एवं ग्रामीणजनों की उपस्थिति रही। सर्वप्रथम माँ सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर पूजन अर्चन किया गया। तत्पश्चात संस्था के छात्र-छात्राओं के द्वारा उपस्थित पालकों की आरती कर उनसे आशीर्वाद लिया गया। इसके पश्चात् शाला के छात्र-छात्राओं के द्वारा मनमोहक एवं विविध प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। भूतपूर्व छात्राओं द्वारा भी नृत्य प्रस्तुति दी गई। उपस्थित जनों द्वारा भरपूर आनंद उठाते हुए प्रतिभाओं की प्रशंसा की गई।
कार्यक्रम में मंच संचालन एवं आभार प्रदर्शन शाला के प्रधान पाठक जय कुमार राठौर द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन में शिक्षिका निकिता राठौर, भूतपूर्व छात्रों चन्द्रिका, बंशी वर्मा, नीलू, हेमलता, अँचल, आँचल ग्रामीणजनों मनोज वर्मा, अशोक पटेल, अशोक साहू, महिला स्व-सहायता समूह से उर्मिला, पूजा, जानकी आदि का विशेष योगदान रहा।