0 सख्त रवैये से मची हड़कंप, अगला नंबर किसका….?

रायपुर। निष्पक्ष और निर्भीक चुनाव कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा कार्यवाही की जा रही है। छत्तीसगढ़ राज्य के दो कलेक्टर, तीन पुलिस अधीक्षक और दो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व दो एएसपी को तत्काल प्रभाव से हटाए जाने के जारी आदेश में ही एक ही स्थान पर पिछले 5 साल से जमे खाद्य विभाग के विशेष सचिव मनोज सोनी को भी हटाने का आदेश किया गया है। मनोज सोनी अभी फूड एंड सिविल स्प्लाई के साथ एमडी मार्कफेड और एमडी नान के चार्ज में हैं। चुनाव आयोग ने निर्देश दिया है कि इस पोस्ट के लिए तीन नामों का पैनल भेजा जाये। साथ ही चुनाव आयोग ने 5 साल से एक ही जगह पर पदस्थ रहने के मामले में गुरुवार शाम 5 बजे तक जवाब मांगा है। निर्वाचन आयोग के सख्त रवैये से दूसरे इस तरह के अन्य शीर्ष अधिकारियों में हड़कंप मच गई है की कहीं अगला नंबर उनका ना हो।
