कोरबा। जल जीवन मिशन के ठेकेदार नागेन्द्र सिंह के साथ लाखों रुपये की ठगी हुई है। थाना में दर्ज एफआईआर के मुताबिक पानी टंकी बनाने का ठेका प्राप्त ठेकेदार को 17 टन सरिया की आवश्यकता थी। नागेन्द्र ने इसके लिए गूगल में सर्च कर मुंबई की एक कंपनी के संदीप से टेलीफोनिक सम्पर्क कर सौदा किया। इसके एवज में दो किश्त में कुल 8 लाख 56 हजार 765 रुपए ट्रांसफर किया लेकिन सरिया की सप्लाई नहीं की गई। संदीप का मोबाइल नंबर आज तक बंद है। पुलिस ने धारा 420 भादवि के तहत संदीप के विरुद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।