ट्रेलर चालकों से लूटपाट का प्रयास,गाड़ी में तोड़फोड़,धमकी के 5 आरोपी गिरफ्तार
कोरबा। ट्रेलर चालकों का रास्ता रोककर गाली-गलौज करते हुए रुपए मांगने व वाहनों में तोड़-फोड़ करने के मामले में हरदीबाजार पुलिस ने 24 घंटे के भीतर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया है।
हरदीबाजार थाना प्रभारी निरीक्षक नितिन उपाध्याय ने बताया कि विजय सिंह पिता ललन सिंह 42 वर्ष निवासी सिरकीखुर्द थाना दीपका ने हरदीबाजार थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 10 जनवरी को तिवरता कोल बिनेफिकेशन कंपनी का तीन ट्रेलर वाहन में कोयला लोड कर धतुरा कोलवाशरी जा रहे थे। ग्राम धतुरा के पास कुछ लोगों द्वारा ट्रेलर वाहन को रोककर रूपये की मांग की गई। प्रार्थी के द्वारा पैसा नहीं देने पर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर तीनों गाड़ी पर पत्थर मारकर शीशा को तोड़ फोड़ किये। रिपोर्ट पर धारा 294, 506, 323, 147, 148, 327, 427, 341 भादवि के तहत जुर्म कायम कर आरोपियों संजय कुमार सूरी पिता गोपाल प्रसाद 23 वर्ष, परमेश्वर जांगड़े पिता संतराम जांगड़े 24 वर्ष, विजय कुमार कश्यप पिता छोटे लाल 26 वर्ष, अकबर आयाम पिता बीर सिंह आयाम 23 वर्ष, आर्यन सिंह करपे पिता बंशी लाल करपे उम्र 20 वर्ष सभी निवासी ग्राम धतुरा हरदीबाजार को गिरफ्तार कर कटघोरा उपजेल दाखिल कराया गया।