ठेला-गुमटी वालों ने बनाया अड्डा, मार्ग जाम,शाम होते ही सक्रिय जुआड़ी-शराबी
0 बस स्टैंड कटघोरा में बढ़ता अतिक्रमण बन रहा परेशानी का कारण
कोरबा-कटघोरा। बस स्टैंड कटघोरा की स्थिति दिन पर दिन बिगड़ती जा रही है। इन दिनों आलम यह है कि बस स्टैंड बना तो है यात्रियों के लिए लेकिन शाम होते ही यात्री प्रतीक्षालय में शराबी, जुआड़ी का अड्डा बन जाता है। बस संचालकों ने अब कटघोरा बस स्टैंड में बस ले जाना भी लगभग बंद कर दिया है।
बस संचालकों का कहना है कि बस ले जाने वाले रास्ते में चिकन चिली, अंडा एवं अनेक प्रकार के दुकान एंट्री के रास्ते पर लगे हुए हैं जिससे आए दिन विवाद की स्थिति बनी रहती है। स्थानीय प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। बस ले जाते समय शराबियों के द्वारा अभद्र व्यवहार किया जाता है। प्रतिदिन महिलाएं भी उसी रास्ते से जाते हैं लेकिन नगर पालिका भी बस स्टैंड में अतिक्रमण पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। बस स्टैंड के आम रास्ते में जबरदस्त अतिक्रमण ठेला गुमटी वालों ने किया है।
प्रशासनिक उदासीनता का आलम कब बदलेगा और लोगों को बस स्टैंड जाने वाले रास्ते में अतिक्रमण से कब तक मुक्ति मिलेगी, यह देखना होगा।