दिन दहाड़े युवती से मोबाइल की झपटमारी
कोरबा। कोरबा के व्यस्त मार्ग में भरी दोपहरी सरेराह युवती से मोबाइल की झपटमारी की वारदात को अंजाम दिया गया। पैदल घर की ओर जा रही युवती के साथ यह घटना की गई।
घटना सिविल लाईन थाना अंतर्गत पोड़ीबहार निवासी कॉलेज छात्रा आशा चौहान के साथ घटित हुई। 28 अक्टूबर को दोपहर के वक्त वह पीजी कॉलेज से सहेली प्रसन्ना चौहान की स्कूटी में बैठकर कोसाबाड़ी नेक्सा शो-रूम तक आई। वहां से पैदल अपने मोबाइल पर बात करते हुए घर जा रही थी कि शो-रूम से करीब 10-15 कदम आगे दोपहर करीब 1 बजे मोटरसायकल सवार अज्ञात चोर पीछे से पहुंचा और दाहिने हाथ में रखे युवती के मोबाइल को झपट कर ले भागा। बाइक में दो लोग सवार थे। शोर मचाने पर कुछ लोगों ने पीछा भी किया लेकिन पकड़ नहीं सके। आशा की रिपोर्ट पर धारा 356, 379 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर लिया गया है।
0 कमाई पर हाथ साफ कर गया चोर
जानकारी के अनुसार बांगो थाना अंतर्गत कदम चौक पोड़ी उपरोड़ा निवासी सौरभ मध्य प्रदेश में रेस्टोरेंट में बिलिंग का काम करता है। वह कुछ दिन पहले अपने घर आया हुआ है। 27 अक्टूबर को रात करीब 10 बजे सभी लोग सोये हुए थे। सौरभ ने अपने साथ लाये हुए बैग में जरूरी सामान तथा काम करते हुए बचाकर रखे गए 52 हजार रुपए नगद को रखा था। इस बैग को घर के सामने वाले कमरे में रख दिया गया था। सुबह करीब 6:30 बजे सौरभ की मां कविता पाल सोकर उठी तो वह बैग गायब मिला। पुलिस ने सौरभ की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के विरुद्ध धारा 380, 457 का जुर्म दर्ज कर लिया है।