CHHATTISGARHRaipur
धमधा के 30 तालाबों के सीमांकन की मांग की धर्मधाम गौरवगाथा समिति ने
रायपुर। जनदर्शन में आज धमधा के धर्मधाम गौरवगाथा समिति के सदस्य भी आये। उन्होंने कहा कि धमधा की पहचान छह कोरी छह आगर वाले अर्थात 126 तालाबों को लेकर थी। इनमें से कुछ तालाबों का सीमांकन कर कब्जा से मुक्त किया गया लेकिन अभी भी 30 तालाब ऐसे हैं जिनका सीमांकन किये जाने की जरूरत है ताकि सरोवर रूपी इन धरोहरों को सुरक्षित रखा जा सके और जल संरक्षण की दिशा में भी अच्छा काम हो सके। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने तालाबों के संरक्षण जैसे पुण्य काम से जुड़ने पर समिति के सदस्यों को बधाई दी एवं इस संबंध में दुर्ग जिला प्रशासन को निर्देशित किया।