CHHATTISGARHCRIMEKORBARaipur
नवजात को छोड़ गए निर्मोही,7 दिन तक जूझा जिंदगी के लिए,हो गई मौत
0 कडक़ड़ाती ठंड में नवजात को बिना कपड़ों के ही छोड़ गए थे निर्मोही
कोरबा (अपडेट)। समय से पहले लगभग 7 माह में जन्म लिए एक नवजात बालिका शिशु को निर्मोही परिजन ने उसके हालात पर छोड़ दिया। कडक़ड़ाती ठंड में रात करीब 11.30 बजे उसे सेवा भारती मातृ छाया के पालने में छोडक़र चले गए। पालना घर के लोगों द्वारा मासूम के जीवन की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास किया गया और निजी अस्पताल में 7 दिनों से सेवा भाव से उसका उपचार होता रहा किंतु मासूम को बचाया नहीं जा सका । (इस घटनाक्रम को लेकर प्रारंभिक तौर पर यह खबर आम हुई कि नवजात शिशु को कचरा संग्रहण के पास छोड़ा गया था, यह अपुष्ट हुआ)