नाव दुर्घटना में अब तक 6 शव निकाले गए
0 ओडिशा के ओडीआरएएफ और फायर इमरजेंसी के स्कूबा डाइवर्स ने निकाले सारे शव
0 एक महिला तेरसबाई राठिया, ग्राम अंजोरीपाली का और मिला शव
रायगढ़ । महानदी में हुए नाव घटना में लापता लोगों की तलाश के लिए सुबह से 06 बजे से फिर से रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। गोताखोरों के साथ भुवनेश्वर से पहुंचे स्कूबा डाइवर्स की टीम खोजबीन में जुटी।
आज सुबह से 06 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं
ओडिशा के ओडीआरएएफ और फायर इमरजेंसी के स्कूबा डाइवर्स ने निकाले सारे शव। लक्ष्मीन राठिया और बालक कुणाल राठिया के भी शव मिले
इस बीच सुबह 8.20 के करीब एक बच्चे मास्टर पीकू राठिया उम्र 07 वर्ष, निवासी अंजोरीपाली, ब्लॉक खरसिया का शव बरामद कर लिया गया है।
एक महिला और एक बच्चे सहित दो शव और मिले
सुबह से अब तक तीन शव निकाले गए
गोताखोरों ने दो शव और निकाले हैं। जिनमें एक महिला राधिका राठिया और एक बच्चे नवीन राठिया का भी शव मिला है। सुबह से अब तक तीन शव निकाले जा चुके हैं।