निजात: 14 किलो गांजा जप्त, 3 गिरफ्तार
0 आरोपी परिवहन में स्कूटी का करते थे इस्तेमाल
बिलासपुर। जिले की सिरगिट्टी पुलिस को ‘‘निजात अभियान‘‘ के तहत् सफलता मिली है। अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करने वाले रवि बिंझाडे पिता श्याम राव बिंझाडे उम्र 26 वर्ष निवासी यादव नगर टिकरापारा थाना सिटी कोतवाली, आगय मण्डल पिता जोसेफ मण्डल उम्र 24 वर्ष निवासी ताबराडा थाना आर उदयगिरी जिला गजपत उडीसा तथा रंजित रोहितो पिता सिलबानो रोहितो उम्र 19 वर्ष निवासी ताबराडा उदयगिरी जिला गजपति उडीसा को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी गजपत(उडीसा) से सागर (मध्यप्रदेश) मेंअवैध गांजा का परिवहन कर रहे थे।।इनसे गांजा 14. 200 कि.ग्रा कीमती 142000 रूपये, की जप्ति, घटना में प्रयुक्त एक्टिवा क्रमांक सीजी10एई 4255 कीमती 30,000 रूपये की जप्ती की गई।
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह द्वारा जिले मे ‘‘निजात अभियान‘‘ के तहत् अवैध मादक पदार्थाें/नशीली दवाईओं को पकडने के आदेश परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक (सिटी कोतवाली) श्रीमति पूजा कुमार के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा टीम गठित कर संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही थी। इसी क्रम में 30.10.2023 को मुखबिर के मोबाईल फोन से सूचना मिला कि तीन व्यक्ति गजरा चौक सिरगिट्टी मे एक्टीवा स्कूटी क्रमांक सीजी10एई 4255 वाहन मे काला नीला रंग के बैग मे मादक पदार्थ गांजा रखकर परिवहन करने के फिराक में हैं। सूचना पर तत्काल सादी वर्दी मे टीम द्वारा घेराबंदी कर तीनों व्यक्तियों को पकडकर नाम पूछने पर अपना-अपना नाम बताये। संदेहियो के पास रखे बैग की तलाशी लेने पर बैग के अंदर गांजा जैसा मादक पदार्थ रखा हुआ था। तीनो आरोपियों के विरूध्द प्रथम दृष्टया अपराध सदर की धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट का होना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजनों दी गई।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक नवीन देवांगन, उप निरीक्षक कुंजबिहारी साहू, प्र.आर. 1339 मनोज राजपूत विरेन्द्र साहू, विरेन्द्र राजपूत एवं केशव मार्को एवं एसीसीयु सेल सउनि शोभनाथ यादव प्र.आर. देवमून सिंह पुहूप, आरक्षक तरूण केशरवानी, सत्या पाटले, सरफराज खान एवं बोधुराम कुम्हार की अहम भूमिका रही।