पंथ प्रचारकों,कड़ीहारों, राजमहतों की उपस्थिति में ग्राम पहँदा में चौका आरती के साथ हुआ गुरुपर्व का आयोजन
कोरबा । अखिल भारतीय सतनाम युवा मंच ग्राम पहन्दा के सफल आयोजकत्व में 27 दिसंबर 2023 को सतनाम आंदोलन एवं सामाजिक पुनर्जागरण के प्रवर्तक सतखोजी संत सिरोमणि गुरुघासीदास की 267 जयंती के उपलक्ष्य मे ग्राम पहँदा मे पंथ प्रचारकों, कड़ीहारों, राजमहतों की सादर उपस्थिति मे गुरुपर्व का आयोजन किया गया, ग्राम पहँदा के सतनाम पंथियों द्वारा अपने बीच गिरौदपूरी धाम, अमर टापू धाम, कुआँ बोड़सरा धाम के राजमहतों,पंथ प्रचारकों को पाकर हर्षोल्लास से भर गए।
गिराऊदपूरी धाम के भूतपूर्व उपाध्यक्ष, वरिष्ठ राजमहंत जगमोहन मार्कण्डेय द्वारा गुरु साहेब की आरती बंदन कर सतनाम खम्भ (जय स्तम्भ )पर पालो(ध्वज )चढ़ाया गया, उपस्थित सतनामी माताएं , बहनो के द्वारा धुप दीप जलाकर पूजा अर्चना कर आरती बंदन किया गया। राजमहंत द्वारा उपस्थित सतनाम पंथियों को संत बाबा गुरु घासीदास जी के बताये सप्त सिद्धांत पर प्रवचन कर गुरु के मार्ग पर चलने प्रेरित किया। कुआँ बोडसरा धाम से पधारे वरिष्ठ राजमहंत बहोर दास कोसले द्वारा बाबा जी के 42 अमृत वाणीयों पर प्रकाश डाला और सत्कर्म एवं सत्य के राह पर चलते रहने की बात कही, साथ ही बाबा जी की महिमा, प्रताप का बखान सतनाम पंथियों के बीच रखा।
राजमहंत द्वारा बताया गया की बाबा जी सतनाम पुरुष थे, वे सतनाम के प्रताप से मुर्दा को जिन्दा किया, बिना रस्सी या बिना आधार के हवा मे कपडे सुखाना, गहरे पानी के ऊपर चलना, बिना हल (नागर )बैल को छुए पूरा खेत की जुताई कर देना ऐसे उनके अनेक प्रताप रहे हैँ।अमर टापू धाम क्षेत्र से पधारे वरिष्ठ राजमहंत रामकुमार ढ़ीढ़ी, उनके सहयोगी दिनेश दिवाकर, धनपत दास जोशी, विजय कुमार दिवाकर नारायण दास दिवाकर द्वारा संत बाबा गुरुघासी दास जी की जीवन दर्शन एवं उनके महिमा, तप साधना, संघर्ष को भजन गायन, प्रवचन के माध्यम से सतनाम चौका पाठ आरती की गई,इस सतनाम चौका आरती मे अनेकों स्थान बिलासपुर, कवर्धा, मुंगेली, बिल्हा, कटघोरा दूर दूर से सतनाम पंथी गुरुपर्व कार्यक्रम मे शामिल हुए।
राजमहंत ओमप्रकाश बघेल एवं अखिल भारतीय सतनाम युवा मंच के सदस्यगणों पहलवान दास, दामोदर दास,रामशंकर चैतराम बघेल , गुलाब राम बघेल,चन्दन बघेल ,बोधन मांघिलाल,मोहन हरिराम डहरिया, उमाकांत,लालजी, अजित, संतोष, सुरेश,प्रवीण,उत्तम मनीष, राहुल,ईश्वर पात्रे,अमन, अक्षय, विश्व प्रताप एवं सतनाम पंथियों द्वारा भंडारा प्रसादी वितरण किया गया।