Baloda BazarBalrampurBastarBemetaraBijapurBilaspurCHHATTISGARHDantewadaDurgGariabandGaurella-Pendra-MarwahiJanjgir-ChampaKabirdhamKhairagarh-Chhuikhadan-GandaiKondagaonKORBAMahasamundMohla-Manpur-ChowkiNarayanpurNATIONALRaigarhRaipurSaktiSukmaSurguja
पति-पत्नी और बेटी ने की खुदकुशी,फंदे पर लटके मिले
0 हृदय विदारक घटना से शोक मिश्रित सनसनी,पुलिस कर रही कारणों की पड़ताल
रायपुर। राजधानी रायपुर में सामूहिक आत्महत्या की खबर से सनसनी फैल गयी। घटना रायपुर के मठपुरैना स्थित BSUP कॉलोनी की है, जहां में एक ही परिवार के तीन लोगों ने आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना पर टिकरापारा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं पुलिस आत्महत्या की जांच में जुटी है।
मृतकों में लखन लाल सेन पिता भोज राम सेन उम्र 48 वर्ष, रानू सेन् पति लखन लाल सेन उम्र 42 वर्ष और पायल सेन पिता लखन लाल सेन् उम्र 14 वर्ष शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक ये सभी बीएसयूपी के ब्लॉक नंबर 2 कमरा नंबर 05 में रहते थे। पुलिस के मुताबिक तीनो ने एक ही पंखे के हुक से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।