पत्रकार के घर जेवर व नगदी की चोरी,पड़ताल कर रही पुलिस
कोरबा। पुलिस की लगातार पेट्रोलिंग के बावजूद चोरों ने पाश कालोनी स्थित मीडिया कर्मी के सूने मकान में ताला तोड़कर ढाई लाख रुपये कीमती जेवर और 90 हजार रुपए नगदी की चोरी को अंजाम दिया।
मानिकपुर पुलिस चौकी अंतर्गत शारदा विहार कॉलोनी में मीडियाकर्मी कैलाश सिंह राजपूत निवास करते हैं। वे किसी काम से परिवार सहित 30 अक्टूबर को दिल्ली गए हुए थे। उन्होंने अपने मकान में ताला जड़ा था। श्री राजपूत 3 नवंबर की दोपहर परिवार के साथ दिल्ली से घर लौटे। इस दौरान मकान के मुख्य दरवाजे में लगा ताला टूटा मिला। उन्होंने भीतर जाकर देखा तो सारे सामान अस्त व्यस्त पड़े हुए थे। घर में रखी आलमारी और संदूक को खोलकर देखने पर ढाई लाख रुपये कीमती सोने और चांदी के आभूषण तथा 90 हजार रुपए नगदी गायब मिले। श्री राजपूत ने जेवर और नगदी को पुत्र की शादी के लिए सहेज कर रखा था। उन्होंने घटना की सूचना नगर कोतवाल रूपक शर्मा के अलावा पुलिस चौकी प्रभारी को दी। पुलिस और सायबर सेल की टीम ने मौके पर पहुंचकर बारीकी से घटनास्थल का निरीक्षण किया। चोरी की वारदात में स्थानीय बदमाशों के हाथ होने की आशंका जताई जा रही है।