BilaspurCHHATTISGARHKORBARaipur

पत्रकार समाज का दर्पण, कलम की ताकत किसी को भी ऊपर उठा सकती है : लखन

0 प्रेस काम्प्लेक्स में केबिनेट मंत्री लखन देवांगन का सम्मान कार्यक्रम
कोरबा। कोरबा विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन के केबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन के सम्मान में प्रेस कॉम्पलेक्स टीपी नगर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रविवार की संध्या आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री लखनलाल देवांगन का स्वागत अभिनंदन किया गया। श्री देवांगन के चुनाव संचालक व प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य अशोक चावलानी व जोगेश लाम्बा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी, नरेन्द्र पाटनवार का भी स्वागत किया गया। स्वागत उपरांत स्वागत उद्बोधन वरिष्ठ पत्रकार किशोर शर्मा ने देते हुए कहा कि विधायक लखनलाल देवांगन सरल, सहज और सौम्य स्वभाव के हैं। पूर्व महापौर रहते हुए उन्होंने नगर के विकास के लिए बहुत से कार्य किए और अब विधायक के साथ-साथ मंत्री बन गए हैं तो विकास के मामले में उनसे जनता को बड़ी अपेक्षाएं हैं।

इस अवसर पर मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि कोरबा की जनता ने उन्हें पहले महापौर और अब विधायक बनाया। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपनी सरकार में मंत्री बनाया है जिसके लिए जनता का बहुत-बहुत धन्यवाद। श्री देवांगन ने कहा कि पत्रकार दर्पण होता है और वह अपनी कलम की ताकत से किसी को ऊपर ला सकता है तो नीचे भी गिरा सकता है। चुनाव में जनबल व धनबल की लड़ाई थी। उन्होंने कहा कि कोरबा के झुग्गी और गलियों में रहने वाली जनता सीसी रोड नहीं जानती थी लेकिन मैने अपने महापौर कार्यकाल में गली-गली तक सीसी रोड का निर्माण कराया। पानी की समस्या को दूर किया। घरों तक पानी पहुंचाया, बिजली की व्यवस्था में सुधार हुआ। उस समय के काम को जनता ने याद रखा और इस चुनाव में 26790 मतों से जिताया। अब फिर से जनता ने सेवा का मौका दिया है तो विकास की रफ्तार बढ़ेगी।

इससे पहले चुनाव संचालक रहे अशोक चावलानी ने उपस्थित पत्रकारों को आयोजन के लिए साधुवाद देते हुए कहा कि निश्चित ही लखनलाल देवांगन के कार्यकाल में विकास देखने को मिलेगा। इस चुनाव में पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता लखनलाल को जिताने के लिए काम करता नजर आया और मीडिया का भी भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ। अंत में राजश्री गुप्ते ने आभार व्यक्त करते हुए श्री देवांगन के उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की। इस अवसर पर श्री देवांगन द्वारा सेलिब्रेशन केक काटा गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में वरिष्ठ पत्रकार छेदीलाल अग्रवाल, विश्वनाथ केडिया, किशोर शर्मा, जयप्रकाश टमकोरिया, कमलेश यादव, विजय खेत्रपाल, नरेन्द्र मेहता, लक्ष्मीकांत जोशी, मनोज शर्मा, हरिराम चौरसिया, रवि पी सिंह, राजश्री गुप्ते, मनोज ठाकुर, रंजन प्रसाद, रमेश राठौर, जगदीश पटेल, तरूण मिश्रा, कैलाश ठाकुर, सत्यनारायण पाल, राजेश मिश्रा मिट्ठू, आकाश श्रीवास्तव, सुरेश देवांगन, रघुनंदन सोनी, उमेश मकवाना, संदीप शर्मा आदि के द्वारा पुष्प गुच्छ एवं पुष्पहार भेंट कर आत्मीय स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में भाजपा नेता नरेन्द्र देवांगन, पार्षद अब्दुल रहमान, कोरबा मंडल अध्यक्ष परविंदर सिंह, कोसाबाड़ी मंडल अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा, वैभव शर्मा, लक्ष्मण श्रीवास, युगल कैवर्त,लालबाबू चौधरी, पत्रकार राजेन्द्र मेहता, मो. सादिक शेख, पुरुषोत्तम दुबे, नरेन्द्र कुमार रात्रे, राजेन्द्र दास, मो. असलम, संजीत सिन्हा, हीरा राठौर, प्रीतम जायसवाल, रेणु जायसवाल, अनूप जायसवाल, राजेश मिश्रा, अरविंद पाण्डेय, अरविंद अग्रवाल, विनोद सिन्हा, अंकित टमकोरिया, उमेश यादव, विक्की निर्मलकर, अंकित सिंह, मार्कण्डेय मिश्रा, राजू प्रजापति, यू-ट्यूबर अभिषेक, बबलू श्रीवास सहित बड़ी संख्या में पत्रकार व नगरजन उपस्थित रहे।
0 सरकारी गेस्ट हाऊस नहीं, घर पर ही रहूंगा
मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि वे सरकारी गेस्ट हाऊस की सुविधा नहीं लेंगे और अपने कोहडिय़ा स्थित निवास पर ही लोगों से मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि उनके दरवाजे जैसे पहले लोगों के लिए खुले रहते थे, आज भी खुले रहेंगे। कोई भी जनता उनसे बेहिचक और बेझिझक मिलकर समस्या बता सकती है। हर व्यक्ति की समस्या का समाधान होगा।
0 पत्रकारों की मांगों को पूरा करेंगे
इस अवसर पर श्री देवांगन ने कहा कि प्रेस क्लब का भी काम होगा और कंधा से कंधा मिलाकर क्लब और कोरबा के विकास के लिए काम करेंगे। पत्रकार कालोनी, प्रेस कॉम्पलेक्स व प्रेस क्लब तिलक भवन में आवश्यकता अनुसार मांगों व कार्यों पर विचार कर पूर्ण कराने का आश्वासन भी दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button