KORBA

पॉलिटेक्निक कॉलेज में इत्मिनान से चोरी,2 माह बाद जुर्म दर्ज

कोरबा। बालको थाना अंतर्गत शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज रूमगरा 64 अलग-अलग तरह के उपकरणों की चोरी हो गई है। कॉलेज की दीवार में सेंध मारकर और वर्कशॉप का ताला तोड़ कर 27-28 जुलाई 2023 की रात में चोरी को अंजाम दिया गया था जिसकी रिपोर्ट कल बालको थाना में सामानों की सूची दिए जाने के बाद दर्ज हुई है।
कॉलेज में कुशल सहायक के पद पर पदस्थ अशोक कुमार मिस्त्री ने बताया कि दिनांक 27.07.2023 की दरम्यानी रात्रि कॉलेज के वर्कशॉप के अंदर रखे टूल एवं उपकरणों को अज्ञात चोरों के द्वारा कॉलेज के दीवाल को छेद कर वर्कशॉप के ताला को तोड़कर चोरी करने के संबंध में प्राचार्य को अवगत कराया गया। 14.08.2023 को प्राचार्य शंकर लाल पटेल द्वारा थाना में आवेदन दिया गया। इसके बाद चोरी गए सामानों की सूची तैयार कराई गई फिर इसे थाना में देने उपरांत 26 सितम्बर को एफआईआर धारा 380,457 IPC के तहत दर्ज की गई है।
0 आईटी कॉलेज में लाखों की चोरी बना रहस्यमय
इसके पूर्व ग्राम झगरहा में आईटी कॉलेज से लाखों की चोरी का मामला आज तक अनसुलझा है। यहां भीतर सरकारी पैसे से लगे 200 से अधिक पंखे,ट्यूबलाईट आदि की चोरी के अलावा परिसर में मौजूद ट्रांसफार्मर को गिराकर 6 से 7 लाख का ताम्बा व अन्य उपकरण चोरी किये गए हैं। आज तक चोरों का पता चला न माल का,पूरा मामला ठंडे बस्ते में तत्कालीन तौर पर डाल दिया गया। उस समय यह चर्चा भी रही कि भीतर के कुछ लोगों का हाथ चोरी में है जो सब जानते हैं। यह संस्थान वित्तीय तंगी से भी जूझ रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button