कोरबा। पोंडी उपरोड़ा नवयुवक समिति पोंडी उपरोड़ा द्वारा बुधवार को दशहरा उत्सव मनाया गया जहां राम-सीता झांकी लक्ष्मी नारायण मंदिर से आयोजन स्थल तक आया, रावण दहन के उपरांत मुख्य अतिथियों का सम्मान किया गया।

जनपद सदस्य विजय दूबे, सरपंच ऋषि कंवर, अशोक मिश्रा, राजेश चतुर्वेदी, ज.स. शिव नारायण मरकाम, पूर्व सरपंच सहेत्तर सिंह राज सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि शामिल हुए। रात्रि कालीन कार्यक्रम में शिवानी वैष्णव ने अपने पूरे टीम सहित भगवान श्री गणेश जी कि वंदना के साथ कार्यक्रम कि शुरूआत की। मां काली, बब्बर शेर और गणेश कि झांकी ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आयोजन के मध्य थाना प्रभारी बांगो द्वारा सजग कोरबा के तहत संदेश दिया गया मंच संचालन लक्ष्मी नारायण सिंह कंवर द्वारा किया गया, आयोजन में भारी संख्या में मडई, मेला, बाजार ने आयोजन को चार चांद लगा दिए । रावण दहन और शिवानी वैष्णव कि भक्ति मय प्रस्तुति में आस-पास क्षेत्र के गांव के जनता जनार्दन हजारों कि संख्या में शामिल हुए। आयोजन में मुख्य रूप से कैलाश तंवर, बंशी दास, प्रेम यादव, महिपाल दास, दीपक, कलेश्वर दास, धनंजय, गोविन्द कंवर, बंशीलाल, राहुल, नानक सिंह, राम लखन सोनू सहित समस्त ग्रामवासियों का सहयोग रहा। अंत में समिति अध्यक्ष तीथैश्वर प्रताप सिंह तंवर ने समिति सदस्यों और आए हुए जनता जनार्दन का आभार करते हुए कार्यक्रम समाप्ती कि घोषणा की।