CHHATTISGARHKORBA
बाइक सहित 20 फ़ीट नीचे गिरे,एक की मौत,दूसरा घायल
कोरबा। अपने भाई के यहां दशहरा देखने के लिये आये युवक की 20 फ़ीट नीचे गिर जाने से मौत हो गई। एक अन्य युवक घायल है। मृतक का नाम योगेश यादव बताया जा रहा है। घटना दशहरा की देर रात बांकी मोंगरा थाना क्षेत्र की है। सूचना बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को SECL हॉस्पिटल पहुंचाया। दोनों की पहचान होने उपरांत सूचना परिजनों को दे दी गई है।