कोरबा। जिले के पोंडी-उपरोड़ा जनपद क्षेत्र के युवाओं में इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने वाले युवा नेता अब राजनीति में कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। जनपद क्षेत्र के कई युवा इस बार पंचायत चुनाव में अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। इनमें से एक नाम हिमांशु जायसवाल ( मोनू जायसवाल)का भी है, जो युवा प्रत्याशी के रूप में बिंझरा – तुमान क्षेत्र से चुनाव लडने अपने दावेदारी प्रस्तुत कर सकते हैं ।
0 सामाजिक कार्यों में अग्रणी हिमांशु का बढ़ता प्रभाव..

हिमांशु जायसवाल ( मोनू जासवाल ) ने हमेशा सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। ग्रामीण विकास और जनकल्याण के कार्यों में उनका योगदान सराहनीय रहा है। वनांचल क्षेत्र के निवासियों के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए उनके प्रयासों को जनता ने खूब सराहा है। हिमांशु की दावेदारी को लेकर क्षेत्र के युवा ही नहीं, बल्कि महिलाएं और बुजुर्ग भी उत्साहित हैं।