0 तीर-ए-नजर 0
कोरबा। गुरुवार को सुबह मेन रोड स्थित संत कंवर राम उद्यान में अनोखा नजारा देखने को मिला। अवसर था चाय पर चर्चा का। चुनावी चर्चा के बीच भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडेय ने खुद चाय बनाई और आम नागरिकों को पिलाई।
इसकी जो तस्वीर भाजपा के मीडिया प्रमुखों ने जारी की है,उसमें तो चूल्हा ही बुझा हुआ है। बुझे चूल्हे पर चाय बनाने का करिश्मा तो करिश्माई प्रत्याशी के लिए ही सम्भव हो सकता है। अपने राष्ट्रीय नेत्री के बुझे चूल्हे के साथ चाय बनाने की तस्वीर देना उससे भी बड़ा करिश्मा कहा जा सकता है। चाय तो पहले ही बन चुकी थी, बेशक, सुश्री पाण्डेय ने चाय बनाई, उबलती चाय में चम्मच प्रत्याशी से चलवाया गया लेकिन इससे पहले गैस बन्द कर दी गई। कम से कम फोटोशूट करने तक तो चूल्हा जलने देते। मीडिया प्रभारी के कारण सरोज पांडेय की बुझे चूल्हे पर चाय बनाती तस्वीर निकल आई। अब इसे किसी भी नजरिये से देखा और समझा जा सकता है।
बहरहाल, यहां उपस्थित आम जनमानस ने सुश्री पांडेय का आत्मीय स्वागत किया। उद्यान में बड़ी संख्या में टहलने और योगाभ्यास करने आए लोगों से चर्चा में सरोज पांडेय ने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार, राज्य में भी भाजपा की सरकार और इस चुनाव में विजयी होने पर कोरबा लोकसभा में ट्रिपल इंजन की मदद से विकास कार्य किए जाएंगे। (जैसा भाजपा की मीडिया ने बताया)। अब चाय पिलाकर प्रत्याशी तो चली गईं लेकिन लोगों के मन में यह सवाल जरूर छोड़ गईं कि अब ये तीसरा इंजन कहाँ से आ गया..? कहीं कोरबा लोकसभा से तीसरी सरकार चलाने का इरादा तो नहीं, जो जुबान पर उभर आया है।
चाय बनाने,पिलाने और चर्चा के दौरान पूर्व महापौर जोगेश लाम्बा, जिलाध्यक्ष डॉ.राजीव सिंह, जिला कोषाध्यक्ष गोपाल मोदी, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक चावलानी, जिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष रामसिंह अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में आम और खास लोग उपस्थित रहे ।