भाजपा ने जारी किया घोषणा पत्र: वन नेशन-वन इलेक्शन,5 साल तक मुफ्त राशन,2047 तक विकसित राष्ट्र का संकल्प,और भी बहुत कुछ….
नई दिल्ली । भाजपा ने चुनावी घोषणा(जन संकल्प) पत्र जारी कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में आगामी लोकसभा चुनावों के लिए अपना चुनाव घोषणापत्र ‘संकल्प पत्र’ जारी कर दिया है।
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने इस अवसर पर बताया कि घोषणा पत्र के लिए लगभग 15 लाख सुझाव आए, जिनमें से मुख्य मुद्दों को चुना गया. हमने 2014 से हर संकल्प पूरा किया… 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा गया है। जो हम कहते हैं वो हम करते हैं। मोदी की गारंटी 24 कैरेट सोने की तरह शुद्ध है, भाजपा का घोषणापत्र दुनिया के लिए स्वर्ण मानक की तरह है।पीएम मोदी ने कहा कि अब हम करोड़ों परिवारों का बिजली बिल जीरो करने और बिजली से कमाई के अवसर पैदा करने की दिशा में काम करेंगे। हमने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना लागू की है।
पीएम मोदी ने कहा कि अब हम करोड़ों परिवारों का बिजली बिल जीरो करने और बिजली से कमाई के अवसर पैदा करने की दिशा में काम करेंगे। हमने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना लागू की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये मोदी की गारंटी है कि मुफ्त राशन योजना अगले 5 साल तक जारी रहेगी। बीजेपी ने घोषणापत्र की सुचिता को फिर स्थापित किया है। ये संकल्प पत्र विकसित भारत के 4 मजबूत स्तंभ – युवाशक्ति, नारीशक्ति, गरीब और किसान, इन सभी को सशक्त करता है. हमारा फोकस जीवन की गरिमा पर, जीवन की गुणवत्ता और निवेश से नौकरी पर है।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि पूरा देश बीजेपी के संकल्प पत्र का इंतजार कर रहा होता है। इसके पीछे एक बड़ी वजह है कि पिछले 10 सालों में बीजेपी ने अपने घोषणापत्र के हर बिंदु को गारंटी के तौर पर जमीन पर लागू किया है। यह ‘संकल्प पत्र’ विकसित भारत के सभी 4 मजबूत स्तंभों- युवा, महिला, गरीब और किसान को सशक्त बनाता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प पत्र को लॉन्च करते हुए कहा कि आज का दिन बहुत शुभ है। आज बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती है। ये विकसित भारत का संकल्प पत्र है, जिसे जारी किया गया है। ये संकल्प पत्र विकसित भारत के चार स्तंभ पर आधारित है, जिसमें युवा, किसान, गरीब और नारी शामिल हैं।
0 बीजेपी के संकल्प पत्र की खास बातें
रोजगार की गारंटी, 2036 में ओलंपिक की मेजबानी, 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य,महिला आरक्षण लागू करने का वादा, कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास करना
मछुआरों के लिए योजना, ई-श्रम से कल्याणकारी योजना का फायदा पहुंचाना, योग का ऑफिशियल सर्टिफिकेशन देना, 2025 जनजातीय गौरव वर्ष,ओबीसी- एससी-एसटी को हर क्षेत्र में सम्मान, ग्लोबल मैन्युफेक्चरिंग हब बनाने की तैयारी,विश्वभर में रामायण उत्सव मनाया जाएगा,अयोध्या का विकास, वन नेशन, वन इलेक्शन, रेलवे में वेटिंग लिस्ट की समस्या को दूर करना, पूर्वोत्तर भारत का विकास, एआई, सेमीकंडक्टर और स्पेस क्षेत्र में विकास करना