BilaspurCHHATTISGARHKORBANATIONALRaipurTECH NEWSTOP STORY

भिलाईखुर्द में सर्वे-नापी का विरोध,उल्टे पांव लौटे SECL के अधिकारी,देखें वीडियो

0 ग्रामीणों ने किया रोजी-रोजगार पर सवाल तो नहीं दे सके संतोषप्रद जवाब
कोरबा। एसईसीएल कोरबा क्षेत्र की मानिकपुर परियोजना के विस्तार के लिए भू-अर्जन की प्रक्रिया के बीच भिलाईखुर्द -1 पहुंचे एसईसीएल के अधिकारियों को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। एसईसीएल के अधिकारी कोरबा तहसीलदार व प्रशासन के अन्य कर्मचारियों के साथ भिलाई खुर्द बस्ती -1 में मकान और परिसंपत्तियों का सर्वे नवी के लिए पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि 1960 में यहां की जमीन अर्जित की जा चुकी है और अब खदान के लिए अधिग्रहण किया जाना है। कोल बेयरिंग एक्ट के तहत परिसंपत्तियों का नापजोख कर मुआवजा निर्धारण के लिए सर्वे कार्य करने हेतु आना बताया। उपस्थित ग्राम वासियों के साथ-साथ भू-विस्थापित कल्याण समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार द्विवेदी ने प्रभावित होने वाले ग्रामीणों के रोजी रोजगार के बारे में सवाल किया तो उन्हें बताया गया कि प्रावधानों और नीति के आधार पर लाभ दिया जाएगा। ग्रामीणों ने जमीन अर्जन के बदले बहुत ही कम मुआवजा और रोजगार नहीं मिलने की बात कहते हुए पुराने कडुवे अनुभवों का जिक्र कर अपनी जमीन व मकान आदि देने से इनकार किया।
कृष्ण कुमार द्विवेदी ने कहा कि secl में बाहरी लोगों को रोजगार दिया जा रहा है, नौकरी दी जा रही है और स्थानीय लोगों को अपना जमीन, घर
, खेत देने के बाद भी कोयल बीन कर अपना जीवन यापन करना पड़ रहा है। स्थानीय लोग नौकरी के लिए भटक रहे हैं जबकि बाहरी लोगों को यहां पर कंपनी के साथ-साथ आउटसोर्सिंग में भी तवज्जो दी जा रही है।
एसईसीएल के सर्वे-नापी का विरोध करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि हम जहां पर हैं हमें वहीं रहने दिया जाए या फिर नई नीति के तहत बसाहट,मुआवजा और रोजगार उपलब्ध कराया जाए।बहरहाल ग्रामीणों ने यहां से एसईसीएल और प्रशासन की टीम को उल्टे वापस लौट के लिए मजबूर कर दिया।
बताया दें कि एसईसीएल कोरबा क्षेत्र की मानिकपुर ओपन कास्ट परियोजना के लिए ग्राम दादरखुर्द, रापाखर्रा, भिलाईखुर्द, ढेलवाडीह, कर्रानारा, बरबसपुर के भू-अर्जन की प्रकिया के बीच एसईसीएल के अधिकारी जमीन की नापी के लिए ग्राम भिलाईखुर्द पहुंचे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button