Baloda BazarBastarBijapurBilaspurCHHATTISGARHGariabandJanjgir-ChampaKabirdhamKankerKORBAKoriyaManendragarh-Chirmiri-BharatpurMohla-Manpur-ChowkiNarayanpurRaipur
मजदूरों का हक नहीं छीन सकती केंद्र सरकार:गजेन्द्र
कोरबा। देशव्यापी मजदूरों के एक दिवसीय हड़ताल में कोयला मजदूर पंचायत (एमएमएस) के केंद्रीय उपाध्यक्ष गजेंद्र पाल सिंह तंवर के नेतृत्व में एसईसीएल कोरबा क्षेत्र के सरायपाली खुली खदान को प्रथम पाली से ही बन्द करा दिया गया है। संपूर्ण रूप से कोयले का उत्पादन ठप्प कर दिया गया है। आऊटसोर्सिंग में लगे मजदूर /ड्राइवर और एसईसीएल कर्मियों ने इस खदान बंदी में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया हैl
गजेंद्र पाल सिंह तंवर ने कहा है कि केंद्र में बैठी हुई भाजपा सरकार मजदूर विरोधी है और मजदूरों के अधिकारों का हनन करना चाहती है, मजदूरों को गुलाम बनाना चाहती है,लेकिन जब तक मजदूर संगठन है तब तक प्रत्येक मजदूर के लिए हक और अधिकार की लड़ाई लड़ने हम हमेशा तैयार हैं।