BalodBaloda BazarBalrampurBastarBemetaraBijapurBilaspurCHHATTISGARHDantewadaDhamtariDurgGariabandGaurella-Pendra-MarwahiJanjgir-ChampaJashpurKabirdhamKankerKhairagarh-Chhuikhadan-GandaiKondagaonKORBAKoriyaMahasamundManendragarh-Chirmiri-BharatpurMohla-Manpur-ChowkiMungeliNarayanpurRaigarhRaipurRajnandgaonSaktiSarangarh-BilaigarhSukmaSurajpurSurguja

महतारी वंदन:रिजेक्ट हुए 11हजार से अधिक फॉर्म,देखें कहाँ कितने आवेदन रद्द हुए

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को पूरा करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लागू की गई महतारी वंदन योजना में जमा किए गए आवेदनों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सरकार का लक्ष्य है कि 08 मार्च 2024 को योजना की किस्त की राशि सभी पात्र महिलाओं के खाते में ट्रांसफर कर दी जाए। इसके लिए आवेदक महिलाओं द्वारा जमा किए गए आवेदनों की त्रुटियों को दूर करने के साथ-साथ उन्हें आधार से लिंक कराने और इनएक्टिव आधार वाले आवेदकों को सूचित कर उनके आधार को एक्टिव करने के लिए कहा जा रहा है।
सरकार बड़ी तेजी से इस दिशा में काम कर रही है ताकि पात्र महिलाओं को लाभान्वित किया जा सके और कोई भी पात्र महिला योजना का लाभ लेने से वंचित ना रहने पाए। प्रथम चरण में 20 फरवरी तक ऑफलाईन जमा कराए गए आवेदनों का पंजीयन (ऑनलाइन एंट्री) कराया गया है। प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश भर में कुल 70 लाख 26 हजार 352 आवेदन पंजीकृत हुए हैं जिनमें से 70 लाख 14 हजार 581 आवेदनों को पूर्ण रूप से परीक्षण उपरांत मंजूरी दे दी गई है। इसी तरह शेष 11 हजार 771 आवेदन पूरे प्रदेश भर में रिजेक्ट किए गए हैं। योजना का लाभ लेने के लिए कई अविवाहित युवतियों और एकल पुरुषों ने भी आवेदन जमा कर दिए थे जो अपात्र किये गए हैं। जिनके अलावा निर्धारित मापदंड को पूरा नहीं करने वाले भी अपात्र हुए हैं।

बता दें कि सरकार ने कहा है कि छूटे हुए शेष आवेदकों को दूसरे चरण में भी आवेदन करने का मौका प्राप्त होगा और यह योजना सतत चलती रहेगी। इससे उन महिलाओं को राहत मिलेगी जो अपने दस्तावेजी कमी या अन्य कारण से आवेदन करने से वंचित रह गए हैं, वह दूसरे चरण में आवेदन कर सकेंगे। बहरहाल पात्र पाए गए अप्रूव्ड 70 लाख 14581 महिलाओं के खाते में राशि ट्रांसफर करने की अग्रिम कार्रवाई सरकार करने जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button