कोरबा। महाराष्ट्र अखबार विक्रेता संगठन के राज्य स्तरी दो दिवसीय सम्मेलन गढ़चिरौली में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष बिनोद कुमार सिन्हा, संरक्षक -पदम सिंह चंदेल कोरबा, जिला अध्यक्ष विपेन्द्र कुमार साहू, सचिव जय सिंह नेताम महाराष्ट्र राज्य स्तरीय सम्मेलन में शामिल हुएl
राज्य स्तरीय सम्मेलन का उद्घाटन पूर्व विधायक मिलिंद नरोटे के हाथों किया गया ,विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच पर विराजमान पूर्व विधायक डॉक्टर देव राव होली ,पूर्व विधायक डॉक्टर नामदेव उसेडी, जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष मनोहर परोंटी, पूर्व नगर अध्यक्ष सुरेश पोरेड्डीबार, डॉ अश्विनी यादव ,पूर्व पार्षद प्रमोद पियरे, सामाजिक कार्यकर्ता जीतू धात्रक, राज्य संगठन के कार्य अध्यक्ष बालाजी पवार, राज्य अध्यक्ष सुनील पाटनकर, सचिव विकास सूर्यवंशी ,कोषाध्यक्ष राजेंद्र टिकर, सलाकार, शिवगोंडा खोत, छत्तीसगढ़ राज्य अध्यक्ष बिनोद कुमार सिन्हा,संजय पावसे , दिनेश उके, संतोष शिवभाते आदि उपस्थित थे l

महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष सुनील पाटनकर ने सभी अखबार विक्रेताओं को आह्वान किया कि संगठन के लिए समर्पित होकर अखबार वितरकों का सहायता करें उन्हें हर तरह से समृद्ध शिक्षा रोजगार आदि दिलाने में सहयोग प्रदान करें ताकि अखबार वितरक संघ की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ की जा सकेl
इस अवसर पर सामान्य अतिथियों ने अखबार वितरक संघ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन को सफल अधिवेशन बताते हुए अपना हर संभव अखबार वितरकों के सहयोग व समर्थन देने का आह्वान किया l
सम्मेलन में 2000 से अधिक अखबार वितरकों ने भाग लिया छत्तीसगढ़ से छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ के प्रदेश अध्यक्ष बिनोद कुमार सिन्हा को साल व शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गयाl