मानिकपुर खदान संगठित चोरों के निशाने पर
0 अब साइलो से 1280 नग शार्ट-सपोर्ट, 64 एंगल ले गए चोर
कोरबा। सिटी कोतवाली के अधीन मानिकपुर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत स्थित मानिकपुर परियोजना खदान संगठित चोरों के निशाने पर है। यहां से कोयला व लोहा व अन्य सामानों की चोरी की शिकायत संयुक्त रूप से श्रमिक संगठनों ने की है लेकिन नतीजा शून्य है। पुलिस कप्तान ने एक सूचना पर संगठित कोयला चोरी का पर्दाफाश तो किया लेकिन अन्य चोर अभी पकड़ से दूर हैं। इस धर पकड़ के बाद खदान क्षेत्र के सीएचपी साइलो बंकर क्षेत्र से बड़े पैमाने पर स्टील के सामानों की चोरी कर ली गई है। लगभग 50 हजार रुपए कीमती शार्ट-सपोर्ट 1280 नग, एंगल सपोर्ट 64 नग की चोरी की इस वारदात को 19-20 जनवरी की रात अंजाम दिया गया। इसकी रिपोर्ट दर्ज कराते हुए सतीश कुमार ने बताया कि मेसर्स एसीबी इंडिया लिमिटेड के द्वारा संचालित कार्यस्थल सीएचपी प्रोजेक्ट मानिकपुर खदान बंकर क्षेत्र से यह चोरी हुई है। जब वे कार्य स्थल पर पहुंचे तो सामान कम लगा और मिलान करने पर चोरी का पता चला। सतीश कुमार की रिपोर्ट पर धारा 379 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर तलाश की जा रही है।
0 ग्राहक सेवा केंद्र छप्पर तोड़ चोरी
अन्य वारदात में बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत परसाभाठा बाजार के पास संचालित ASK ऑनलाइन ग्राहक सेवा केन्द्र का शीट तोड़ कर चोरी को अंजाम दिया गया। संचालक शमशाद अहमद खान ने बताया कि 23-24 जनवरी की मध्य रात्रि करीब 12.30 बजे अज्ञात चोर ने भीतर प्रवेश कर लैपटाप, मोबाइल, पेन ड्राइव, बैटरी, 22 हजार रुपए नगद सहित कुल लगभग 53860 रुपए की चोरी को अंजाम दिया। इसकी जानकारी होने उपरांत रिपोर्ट लिखाए जाने पर धारा 380, 457 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर चोर की तलाश की जा रही है।