राजेश ने प्रथम प्रयास में नीट की परीक्षा उत्तीर्ण की
0 गवर्नमेंट कोटे से एमबीबीएस पास कर किया गौरवान्वित
कोरबा/पाली। जिले के पाली नगर का होनहार छात्र राजेश वंदानी पिता लक्ष्मण वंदानी ने अपने पहले ही प्रयास में नीट की परीक्षा में सफलता हासिल को है,और गवर्नमेंट कोटे से एमबीबीएस उतीर्ण कर पाली नगर सहित जिले का नाम रोशन किया है, राजेश ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पाली से हो प्राप्त की है और बचपन से ही एक लक्ष्य लेकर अपनी पढ़ाई पर हमेशा फोकस किया यही वजह है की राजेश ने पहले ही प्रयास में नीट जैसे परीक्षा को पास कर लिया, राजेश ने कहा की कोई भी विधार्थी एक लक्ष्य को लेकर अपनी पढ़ाई को जारी रखे और अन्य माध्यमों से भी शिक्षा अर्जित करते रहे तो लक्ष्य तक पहुंचने में कोई मुश्किल नहीं होती साथ ही राजेश से वर्तमान में मोबाइल युग के बारे में भी कहा को मोबाइल,लैपटाप जैसे संसाधन का आज गलत उपयोग हो रहा हैं अगर युवा वर्ग इन माध्यमों का उपयोग उचित तरीके से या अपने शिक्षा के लिए करे तो सफलता अवश्य मिलेगी, राजेश वंदानी पाली के प्रतिष्ठित नागरिक लक्ष्मण वंदानी के पुत्र और अधिवक्ता हरीश वंदानी के भतीजे है,