लोकसभा चुनाव में तन-मन से काम करें युवा:रहमान
0 कटघोरा विधानसभा जोन स्तरीय बैठक और वनभोज में हुई चर्चा
कोरबा। युकां कटघोरा विधानसभा अध्यक्ष रहमान खान के नेतृत्व में जोन स्तरीय वनभोज कार्यक्रम आयोजित किया गया। इन दौरान आगामी चुनाव को लेकर विशेष चर्चा भी की गई। कटघोरा युवा कांग्रेस अध्यक्ष रहमान खान के नेतृत्व मे लोकसभा चुनाव को देखते हुए अहम बैठक रखी गई। बैठक के पश्चात वनभोग का कार्यक्रम भी हुआ। विधानसभा अध्यक्ष रहमान खान ने सभी युवाओ से लोकसभा चुनाव में तन-मन से कार्य करने और संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की। रहमान खान ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव नजदीक है, जिसे लेकार कटघोरा विधानसभा जोन स्तरीय स्थानीय युवाओं के साथ बैठक लेकर जोन स्तर को मजबूत किया जा रहा है ताकि आने वाले चुनाव में बेहतर परिणाम मिले।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला महासचिव बालेन्द्र सिंह, विधानसभा महासचिव शत्रुहन पटेल, मनोज यादव, शनि देव, सफी खान, सतबीर कुमार, सानू गुप्ता, शोएब मिर्जा, अमन कुमार, पुरातन दास , लक्ष्मी कुमार, राजू कश्यप, निरज बंजारे आदि उपस्थित थे।