वंदना प्लांट प्रभावितों की जमीन वापस कराएंगे, राखड़ बांध प्रभावितों को मिलेगा न्याय
0 जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी सपुरन कुलदीप ने जनसंपर्क में किया वादा
कोरबा-छुरीकला। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) जोगी कांग्रेस की टिकट पर कटघोरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी सपुरन कुलदीप ने अपने जनसंपर्क के दौरान छुरीकला, लोतलोता आदि गांवों का दौरा किया। उन्होंने यहां के लोगों की वर्षों से व्याप्त समस्याओं को जानकर समाधान कराने का भरोसा दिलाया। श्री कुलदीप ने कहा कि निजी कंपनी वंदना पावर लिमिटेड के द्वारा छुरीकला और आसपास के ग्रामवासियों की सैकड़ों एकड़ जमीन पावर प्लांट के लिए ली गई लेकिन यहां ढांचा खड़ा करने के बाद भी उत्पादन शुरू नहीं किया जा सका है और पावर प्लांट बंद होने से उन किसानों, भू-विस्थापितों के परिवार पर जीवन यापन का संकट उत्पन्न हो गया है जिन्होंने अच्छा मुआवजा, रोजगार, नौकरी, व्यवस्थापन और सुविधाओं की उम्मीद में अपनी जमीनें दी थी। किसानों की ली गई जमीनों को पुन: खेती योग्य बनाकर वापस कराने की दिशा में कोई भी कार्य नहीं हुआ है लेकिन मैं इस संबंध में कार्य करके दिखाऊंगा।
श्री कुलदीप ने ग्राम लोतलोता में सीएसईबी संयंत्र के स्थित राखड़ बांध के कारण उत्पन्न समस्या और आज पर्यंत यहां के प्रभावितों को अपेक्षित राहत नहीं मिलने की समस्या पर भी चर्चा किया। उन्होंने कहा क्षेत्रीय विधायक और पूर्व के भाजपा विधायक की अनदेखी के कारण राखड़ ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। राखड़ बांध से लगे खेत-खलिहान बंजर हो रहे हैं तो दूसरी तरफ जगह-जगह फेंकी गई राख उडक़र विभिन्न बीमारियों और प्रदूषण संबंधी समस्याओं की वजह बनती जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ने मिलकर जनता को छलने का काम किया है। उनका भरोसा जीतकर विश्वास को ठेस पहुंचाया है लेकिन यदि जनता ने सपुरन कुलदीप को सेवा करने का मौका दिया तो इन सारी समस्याओं का पूरी इच्छाशक्ति के साथ वे निराकरण कराएंगे।