BalodBaloda BazarBalrampurBastarBemetaraBijapurBilaspurCHHATTISGARHCRIMEDantewadaDhamtariDurgGariabandGaurella-Pendra-MarwahiJanjgir-ChampaJashpurKabirdhamKankerKhairagarh-Chhuikhadan-GandaiKondagaonKORBAKoriyaMahasamundManendragarh-Chirmiri-BharatpurMohla-Manpur-ChowkiMungeliNarayanpurRaigarhRaipurRajnandgaonSaktiSarangarh-BilaigarhSukmaSurajpurSurguja
शक ने तबाह किया परिवार:पति ने पत्नी और 3 बच्चों को मार डाला
बिलासपुर I बिलासपुर जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र के हिर्री में पति ने पत्नी और 3 बच्चों की गला घोंटकर हत्या कर दी. आरोपी पति अपनी पत्नी पर अवैध संबंध होने का शक करता था।इसके चलते आरोपी ने ये कदम उठाया।मामले में मस्तूरी पुलिस ने आरोपी पति उमेंद्र केंवट 34 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है।उसने अपनी पत्नी और तीन बच्चों उम्र 5 वर्ष, 4 वर्ष, 2 वर्ष (दो बच्चियां, एक बेटा) की गला घोंटकर की हत्या करना स्वीकार किया है। इस घटना से पूरे गांव में शोक मिश्रित सनसनी व्याप्त है।