कोरबा, कोरबी-चोटिया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुरसिया में संचालित व्यावसायिक शिक्षा विषय हेल्थ केयर एवं एग्रीकल्चर के बच्चों को विद्यालय के प्राचार्य जी एस कंवर के मार्गदर्शन में शैक्षणिक भ्रमण कराया गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा में एम बी ओ डॉक्टर तिर्की के मार्गदर्शन में हेल्थ केयर के बच्चों ने अस्पताल के सभी इकाइयों को जाना। पैथोलॉजी लैब, वैक्सीनेशन लैब, ओपीडी इत्यादि सहयोगी के रूप में अस्पताल के स्टाफ नर्स माता रानी सोनी एफ आर एच ओ कौशल्या कर ने जानकारी दी।
इसके बाद एग्रीकल्चर के बच्चों ने मृदा दिवस 5 दिसंबर के अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र कटघोरा का भ्रमण किया जहां खेती की उन्नत तकनीकी के बारे में विस्तार से समझा। मौसम विज्ञान, मत्स्य पालन सूचना, सिंचाई, बीज उत्पादन इत्यादि कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रमुख की उपाध्याय, अनामिका एवं विद्यालय स्टाफ सीजी महंत, श्रीमती आरती श्रीवास्तव, श्रीमती संध्या भोंसले, कुमारी प्रभात सी एवं विनय डिक्सेना का योगदान रहा।