KORBA
शोक:घेरी-बेरी के गीतकार राकेश चौहान नहीं रहे
कोरबा। छत्तीसगढ़ी फ़िल्म जगत और संगीत प्रेमियों के दिलों में छाने वाले गीत घेरी-बेरी(मार डारे मया म) गीत के गीतकार/कंपोजर राकेश चौहान नहीं रहे। यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज हुए छत्तीसगढ़ी गीत नैना के बान, तोर बिना दिन एवं मोहि डारे जैसे गीतों को लिखने वाले कोरबा जिले के गीतकार/कम्पोजर राकेश चौहान,निवासी कृष्णानगर एसईसीएल कोरबा का पिछली रात अल्पायु में आकस्मिक निधन हो गया। वे आरजे इवेंट के डायरेक्टर व कोरबा प्रेस क्लब के सदस्य भी थे। उन्होंने काफी कम उम्र में अपने संघर्षों के मध्य एक मुकाम हासिल किया था। राकेश चौहान के निधन की खबर से शोक की लहर दौड़ पड़ी है। प्रेस क्लब ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।