CHHATTISGARHKORBA
शोक:युवा व्यवसायी विकास अग्रवाल का निधन
कोरबा। श्री श्याम मित्र मण्डल, कोरबा के पूर्व कोषाध्यक्ष धीरज अग्रवाल के छोटे भाई विकास अग्रवाल (संचालक साई फ्रेंर्मिंग,अभिनंदन काम्प्लेक्स) का आकस्मिक दुःखद स्वर्गवास हो गया है। निधन की खबर से परिजनों व शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। उनकी अंतिम यात्रा कल 01 जून को प्रात: 9 बजे निवास स्थान पावर इम्पीरियरा के सामने, लालू राम कॉलोनी से मुक्ति धाम कोरबा के लिए प्रस्थान करेगी।