0 शिक्षकों से जुड़ी समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन
कोरबा। 7 जनवरी को सर्व शिक्षक संघ कोरबा का वार्षिक कैलेंडर 2024 लखन लाल देवांगन वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा निज निवास कोहड़िया में शिक्षको की उपस्थिति में किया गया। यहाँ उपस्थित प्रत्येक शिक्षको से परिचय कराया गया। विमोचन कार्यक्रम में संघ के प्रदेश महासचिव विपिन यादव,जिलाध्यक्ष कृति लहरे के नेतृत्व में लगभग 100 प्रतिनिधिमंडल द्वारा जिले में व्याप्त शिक्षकीय समस्या से अवगत कराया गया। 210 प्रधान पाठक प्राथमिक शाला की पदोन्नति, विधानसभा निर्वाचन कार्य का मानदेय, आर्थिक सर्वेक्षण का लंबित मानदेय को श्री देवांगन के समक्ष रखा गया, जिसके जल्द से जल्द निराकरण का आश्वासन उन्होंने संघ को दिया व संघ के कार्यो में सहयोग देने की बात कही।

उक्त कार्यक्रम में विशेष रूप से संघ के प्रदेश महासचिव विपिन यादव, प्रदेश संगठन सचिव अरुण साहू, संरक्षक सह प्रवक्ता घनश्याम प्रसाद श्रीवास, संरक्षक सह संयोजक मुकुंद उपाध्याय, जिलाअध्यक्ष कृति लहरें, कार्यकारी जिला अध्यक्ष विनय शुक्ला, संजय राठौर, बी आर यादव, डॉ. अजय प्रताप सिंह, जय कुमार राठौर, रंजीत भारद्वाज, करमलाल चौहान, प्रवीण तिवारी, तारकेश मिश्रा, प्रदीप चंदेल, अशरफ खान, प्रदीप राठौर, भवानी पटेल, सुनील चतुरेश, ललित साहू, कृष्ण दास महंत, गोपाल घोष, मनोज लहरे, संतोष थवाईत, श्रीमती सरोज खुराना, श्रीमती किरण, बाल गोविंद श्रीवास, मनीष यादव, वीरेंद्र सूर्यवंशी, सनत यादव, लक्ष्मी कश्यप, राजेश कंवर,गोविन्द कर्ष, कमल किशोर श्रीवास, शिवनन्दन राजवाड़े, कुमारेश गौतम,सत्य प्रकाश मिश्रा, मुकेश भारद्वाज, संजय चंद्रा,कमल सिदार, टी आर बंजारा, जय शर्मा,अखिलेश साहू, बी आर निषाद, शिवकुमार भारद्वाज आदि उपस्थित थे।
