CHHATTISGARHKORBA
सतनामी समाज ने मुख्यमंत्री से मिलकर दिया न्यौता
कोरबा। कोरबा सतनामी कल्याण समिति के प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार रात मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से पहुना स्थित राज्य अतिथि गृह में मिलकर उन्हें बधाई दी। कोरबा में गुरु घासीदास की 267वीं जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री को निमंत्रण दिया गया। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, गुरू खुशवंत साहेब से भी मुलाकात कर कोरबा आने का न्यौता दिया गया। मुलाकात के दौरान समिति के अध्यक्ष यूआर महिलांगे,उपाध्यक्ष विजय दिवाकर, सचिव जीएल बंजारे, पूर्व उपाध्यक्ष नारायणलाल कुर्रे, पूर्व सचिव आरडी भारद्वाज, संयोजक श्रीमती कुन्ती जांगड़े साथ थे।