CHHATTISGARHKORBA

सम्मान छीन कर नहीं पाया जाता बल्कि अच्छे कर्मों से कमाया जाता है

कर्मचारी सम्मान समारोह में दिग्गजों की उपस्थिति से गरमाया संकुल धौराभाठा

कोरबा-पाली(दीपक शर्मा)। ग्राम धौंराभाठा के सरपंच पंचराम जगत के मुख्य आतिथ्य में,श्रीमती कविता जगत पंच, श्रीमती मीना सिन्द्राम एवं श्रीमती रुक्मणी शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों की उपस्थिति में आज उन लोगो की प्रतिभा को सामने लाया गया जो अब तक पर्दे के पीछे थे।इस कर्मचारी सम्मान समारोह का आयोजन संकुल स्तर पर प्रधान पाठक श्रीमती मीना पाटले के स्कूल प्राथमिक शाला जूनापारा में किया गया।मां सरस्वती के पावन चरणों को स्पर्श कर आशीष लेने के साथ ही मां की वंदना,एवं राजकीय गीत शिक्षिकाओं ने लय व हावभाव के साथ प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों से कार्य करने वाले पांच ऐसे शख्सियत जो शिक्षा का अलख जगा रहे है।उन्हें मंचस्थ दिग्गजों के द्वारा मोमेंटो,पेन डायरी श्रीफल गुलदस्ता आदि से सम्मानित किया गया।श्री राम प्रसाद श्याम को मृदु-भाषी,शाला के प्रति समर्पण,स्कूल प्रबंधन समिति के साथ स्कूल विकास, रवि शंकर यादव चतुर्थ वर्ग कर्मचारी को स्वयं के ब्यय से पानीटँकी,तथा नल लगाने,पौधों को जिंदा रखने, संकुल के लिए प्रेरणा बनने तथा कौशल्या मरकाम,ममता मरकाम को प्राशा जुनापारा में बच्चो को निशुल्क शिक्षा प्रदान करने,स्कूल को तन मन से सहयोग करने,बच्चों को आत्मीयता से शिक्षा ग्रहण कराने,श्री शत्रुहन महन्त को माशा रंगोले के बच्चों को निःशुल्क गणितीय शिक्षा के एवज में प्रदान किया गया।तत्पश्चात पुरस्कृत कर्मचारियों से भी फीडबैक लिए गए।उनका सकारात्मक उत्तर मिलने से सदन ने साधुवाद दिया।
संकुल की ओर से प्रतिवेदन सीएसी वीरेंद्र जगत ने पेश किया।शाला प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष/मुख्य अतिथि सरपंच पंचराम जगत ने इस तरह के कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि सम्मान कभी छीन कर नहीं पाया जाता बल्कि उसे अच्छे कर्मों से कमाया जाता है। शिक्षक गौरी शंकर साहू तथा मदन लाल चौबे ने भी शिक्षकीय उद्बोधन दिए।कार्यक्रम का आभार प्रधान पाठक श्रीमती संगीता टेकाम एवम
संचालन सुनील जायसवाल ने किया।सबने अपने तरह के इस कार्यक्रम की मुक्त कंठ से सराहना की। इस अवसर पर माताएँ व पालक शिक्षक बच्चे उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button